img-fluid

सरकार ने बिना बिजली खरीदी निजी कंपनियों को दिए 1773 करोड़ रुपए

December 23, 2022

  • ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा में विधायक जीतू पटवारी के सवाल का दिया जवाब

भोपाल। प्रदेश में बिजली महंगी करने की तैयारी है। इस संबंध में मप्र विद्युत नियामक आयोग अगले महीने बैठक करने जा रहा है। इस बीच बिजली कंपनियों की कार्यप्रणाली भी कठघरे में है। क्योंकि कंपनियों ने घाटा बताकर बिजली के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। जबकि बिजली कंपनियों ने पिछले तीन साल में 1773 करोड़ रुपए का भुगतान निजी कंपनियों को बिना बिजली खरीदे किया है। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विधायक जीतू पटवारी के सवाल के जवाब में दी है।


मंत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 में 494.25 करोड, वर्ष 2020-21 में 908.27 करोड़ और वित्त वर्ष 2021-22 में 371.19 करोड़ रुपए का भुगतान निजी कंपनियों को बिना बिजली खरीदे किया गया है। तोमर ने लिखित जवाब में बताया कि वितरण कंपनियों से प्राप्त देनदारियों का अपलेखन मप्र शासन के आदेशानुसार करने पर तथा कर्मचारियों की पेंशन एवं अन्य सेवाएं लाभ देनदारियों का प्रावधान नवीन एक्चुरियल मूल्यांकन के अनुसार करने के कारण कंपनियों घाटे में हैं। वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2015-16 के काल में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की पुरानी इकाईयां क्रमांक 1 से 5 एवं अमरकंटक ताप विद्युत गृह की 120 मेगावाट की पुरानी इकाईयां क्रमांक 3 एवं 4 संचालित थीं। इन इकाईयों की विद्युत लागत अधिक थी, जिसका भार कंपनी पर आता था। इन इंकाईयों को 2012 से 2015 के दौरान रिटायर्ड किया जा चुका है।

Share:

दिसंबर के आखिरी में लुढ़केगा पारा

Fri Dec 23 , 2022
प्रदेश के कुछ शहरों में बारिश होने के आसार भोपाल। मध्यप्रदेश में ठंड फिर कंपकंपाने लगी है। उमरिया, नौगांव, ग्वालियर, पचमढ़ी, रायसेन में रात के पारे में गिरावट आई है। दिसंबर के आखिरी दिनों में पारा और भी नीचे लुढ़केगा। कुछ शहरों में हल्की बारिश होने का अनुमान भी है। अभी ग्वालियर, महाकौशल, बुंदेलखंड और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved