• img-fluid

    कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट, राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों साथ आज मंडाविया करेंगे बैठक

  • December 23, 2022

    नई दिल्‍ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों को लेकर शुक्रवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों (health ministers) के साथ बैठक (meeting) करेंगे। मंडाविया ने भारत की तैयारियों पर गुरुवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में स्वत: संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। चीन और भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं।

    भारत में प्रवेश न करे कोई अज्ञात वैरिएंट
    उन्होंने कहा कि ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि वायरस का कोई अज्ञात वैरिएंट भारत में प्रवेश न करे और साथ ही यात्रा करने में कोई बाधा न हो। चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में वृद्धि देखी गई है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आत्मसंतुष्टता के प्रति आगाह किया, कड़ी निगरानी का आह्वान किया और निर्देश दिया कि चल रहे निगरानी उपायों, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर इसे मजबूत किया जाए।


    पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय कोविड समीक्षा बैठक की
    पीएम मोदी ने एक उच्च स्तरीय कोविड समीक्षा बैठक में दोहराया कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है और लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने का आग्रह किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से 24 दिसंबर से हवाई अड्डों पर प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत का रैंडम कोविड परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए कहा, ताकि देश में कोरोना वायरस के किसी भी नए वैरिएंट के प्रवेश के जोखिम को कम किया जा सके।

    प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि सभी स्तरों पर संपूर्ण कोविड बुनियादी ढांचा, उपकरण, प्रक्रियाओं और मानव संसाधन के मामले में तैयारियों के उच्च स्तर बने रहे। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को बताया गया कि दवाओं, टीकों और अस्पताल के बेड के संबंध में पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और कीमतों की नियमित निगरानी करने की सलाह दी है।

    बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वरन अय्यर सहित स्वास्थ्य व गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस बीच यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु ने भी कोरोना पर समीक्षा बैठकें बुलाई।

    Share:

    कोविड कहर के बीच चीन की नयी घोषणा, अर्थव्यवस्था बचाने संक्रमितों को दिए काम पर वापस लौटने के निर्देश

    Fri Dec 23 , 2022
    बीजिंग। । चीन (China) में कोरोना संक्रमण (corona infection) से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं लेकिन चीनी कम्युनिस्ट प्रशासन यह मानने को तैयार नहीं है कि उसके देश में कोविड संक्रमितों और मौतों (deaths) की संख्या लगातार बढ़ रही है। उसका कहना है कि वह सिर्फ निमोनिया (pneumonia) व श्वसन विफलता (respiratory failure) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved