सतना। मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले में प्रशाासनिक अधिकारी के रवैये के खिलाफ युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन लेने के लिए मैहर प्रशासनिक अधिकारी (administration Officer) के नहीं आने पर उन्होंने एक गधे के पुतले को अपना ज्ञापन सौंप दिया। सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र (Maihar Assembly Constituency) के बदेरा सर्किल में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ग्रामीणों की सात सूत्री मांगों को लेकर मैहर एसडीएम को ज्ञापन सौंपने गए थे।
एसडीएम की तबियत खराब होने के कारण तहसीलदार को आना था, लेकिन किसी कारणवश तहसीलदार युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम में तय समय पर दोपहर एक बजे तक नहीं पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने एक बजे से चार बजे तक कार्यक्रम स्थल पर इंतजार किया, जब अधिकारी नहीं पहुंचे तो नाराज़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव छोटू शर्मा और उनके समर्थकों ने तहसीलदार की जगह गधे के पुतले को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने रोकने की कोशिश की लेकिन नाराज कार्यकर्ताओं ने गधे को ज्ञापन देकर अनोखा विरोध जताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved