• img-fluid

    साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन को ‘काम रोको’ मिला नोटिस, जानिए वजह

  • December 22, 2022

    डेस्क: अक्किनेनी नागार्जुन राव (Akkineni Nagarjuna Rao) जिन्हें नागार्जुन के नाम से जाना जाता है. वे न सिर्फ अभिनेता बल्कि निर्माता और टेलीविजन होस्ट और उद्यमी हैं. मुख्य रूप से वे तेलुगू सिनेमा से जुड़े हैं लेकिन उन्होंने कुछ तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. अपेन अभिनय के जरिए उन्हें 9 राज्य नंदी पुरस्कार, तीन फिल्मफेयर पुरस्कार साउथ और दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले हैं.

    नागार्जुन के अभिनय के जरिए साउथ ही नहीं बल्कि उत्तर भारत और विदेशों में भी मशहूर हैं. वैसे ये साल अभिनेता के लिए कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि 2 फिल्में कुछ खास नहीं कर सकीं. हालांकि, उन्होंने पैन इंडिया फिल्म ब्राह्मास्त्र की बिग सक्सेस को एंजॉय किया जिसमें वे एक कैमियो रोल में दिखी. फिलहाल वे उनका नाम एक कानूनी मामले में सामने आया है जिसके चलते वे सुर्खियों में आए हैं.

    नागार्जुन को मिला काम रोको नोटिस
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोवा में एक पंचायत ने बीते दिन (21 दिसंबर) को तेलुगू अभिनेता नागार्जुन के खिलाफ एक नोटिस भेजा है. अभिनेता के खिलाफ उत्तरी गोवा के मंड्रेम गांव में कथित अवैध निर्माण (illegal construction) और खुदाई कार्य को लेकर ‘काम रोको’ (stop work) नोटिस जारी किया गया है. TOI में पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, मंद्रेम पंचायत के सरपंच अमित सावंत ने गोवा पंचायत राज अधिनियम 1994 (Goa Panchayat Raj Act 1994) के तहत नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार, प्रतिवादी गांव के अधिकार क्षेत्र में अवैध गतिविधि में शामिल रहा है.


    बिना अनुमति के काम करा रहे नागार्जुन
    इस नोटिस में अभिनेता को लेकर लिखा गया है कि पंचायत द्वारा ये गौर किया गया है कि आप सक्षम अधिकारियों और इस पंचायत से पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना अश्वेवाड़ा, मंद्रेम, गांव में संपत्ति के सर्वेक्षण संख्या 211/2 बी में कथित अवैध निर्माण और उत्खनन कर रहे हैं. पंचायत ने तत्काल काम बंद नहीं करने पर गोवा पंचायत राज अधिनियम 1994 के तहत आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी दी.

    2022 में नागार्जुन की फ्लॉप रहीं फिल्में
    बात अगर अभिनेता के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो नागार्जुन की इस साल 3 रिलीज़ ‘वाइल्ड डॉग’ (Wild Dog), ‘बंगराजू’ (Bangarraju) और ‘द घोस्ट’ (The Ghost) इस साल रिलीज़ हुई. सिवाय ‘बंगराजू’ की बाकी दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रहीं.. हालांकि, नाग द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस तेलुगु (Big Boss Telugu) सफलतापूर्वक चला है और हाल ही में इसका छठा सीज़न समाप्त हुआ है.

    Share:

    MP में बढ़ रहा लव जिहाद का ट्रेंड! इंदौर में पांच दिनों में आ चुके 5 केस

    Thu Dec 22 , 2022
    इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में इन दिनों लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. शहर के रेसिडेंसी एरिया के ट्रैफिक पार्क में हिंदू युवती से छेड़छाड़ करते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक को पकड़ लिया. अरबाज खान ने अज्जू बनकर इंस्टाग्राम पर हिन्दू युवती से दोस्ती की फिर उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved