• img-fluid

    मिल क्षेत्र में फुटपाथों के कब्जे हटाने की बड़ी मुहिम चलेगी

  • December 22, 2022

    • मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहा और पाटनीपुरा से अनूप टाकीज तक फुटपाथों और सडक़ के कब्जे हटाएंगे

    इंदौर। शहरभर में फुटपाथों और सडक़ों के कब्जे हटाने की मुहिम जारी है। अब मिल क्षेत्र में कार्रवाई को लेकर प्लानिंग चल रही है। दो टीमें मालवा मिल चौराहा और पाटनीपुरा से अनूप टाकीज और जंजीरवाला चौराहे तक कार्रवाई करेगी। वहां सडक़ किनारे ही रेस्टोरेंट खोल लिए गए हैं।

    सब्जी मंडी हटाने के बाद पाटनीपुरा सडक़ की हालत सुधरे के बजाए और बिगडऩे लगी है, क्योंकि पहले सब्जी व्यापारियों का फुटपाथों और उसके आसपास के क्षेत्रों में कब्जा रहता था, लेकिन अब कई व्यापारियों ने अपना सामान फुटपाथ तक फैला रखा है और उक्त क्षेत्र में जाम की नौबत रोज बनती है। पाटनीपुरा से भमोरी जाने वाली सडक़ के दोनों छोर पर फुटपाथ पर रखा सामान ट्रैफिक का कबाड़ा करता है। बैंड की गाडिय़ों से लेकर पलंगपेटी तक सड़क़ किनारे पड़ी रहती हैं। इसी प्रकार मालवा मिल चौराहा से जंजीरवाला चौराहा तक सडक़ के दोनों छोर पर फिर कब्जे बढऩे लगे हैं। अवैध गुमटियों के साथ-साथ कई रेस्टोरेंट भी फुटपाथ पर संचालित हो रहे हैं। निगम अफसरों के मुताबिक दो से तीन दिनों में मिल क्षेत्र में बड़ा रिमूवल अभियान चलाने की तैयारी है।


    एमआईजी क्षेत्र की सडक़ों पर भी कब्जों का अंबार
    एमआईजी क्षेत्र में दो दिन पहले नगर निगम की पीली जीपों ने मुनादी कर सडक़ों से कब्जे हटाने के लिए दुकानदारों को चेतावनी दी थी, लेकिन उसके बावजूद दुकानों के बोर्ड से लेकर सडक़ तक सामान फैलाने का सिलसिला रोज जारी है। निगम की मुनादी के बावजूद वहां सडक़ों से कब्जे नहीं हटे हैं।

    Share:

    डीजल कारों से दूरी बना रहे इंदौरी

    Thu Dec 22 , 2022
    अक्टूबर से अब तक बिकी 11 हजार से ज्यादा कारों में सिर्फ 16 ‘ कारें डीजल की डीजल के सस्ता होने और कार का एवरेज ज्यादा होने के बाद भी पेट्रोल हाइब्रिड, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख कर रहे इंदौर, विकाससिंह राठौर। शहर में पिछले कुछ महीनों में वाहनों की बंपर बिक्री हुई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved