• img-fluid

    अब पहले से सस्‍ता हो गया Tecno का ये शानदार स्‍मार्टफोन, जानें नई कीमत व फीचर्स

  • December 22, 2022

    नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपने Tecno Pova 3 बजट फोन की कीमत भारतीय बाजार में कम कर दी है। यह एंट्री लेवल फोन इसके पहले 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत में आता था जिसमें इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट दिया गया था। लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत को भारत में 2000 रुपये तक कम कर दिया है। फोन में 6.9 इंच का फुलएचडी प्लस डॉट इन डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। इसके साथ ही यह हीलियो जी88 चिपसेट से लैस है। फोन में 7000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।


    Tecno Pova 3 की कीमत भारत में हुई कम
    Tecno Pova 3 की भारत में कीमत 2000 रुपये कम हो गई है। अब इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध है जिसे Amazon से खरीदा जा सकता है। फोन इलेक्ट्रिक ब्लू, ईको ब्लैक और टेक सिल्वर कलर्स में आता है। कंपनी ने इसे जून में बेस वेरिएंट के लिए 11,499 रुपये में लॉन्च किया था।

    Tecno Pova 3 के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स
    टेक्नो पोवा 3 में 6.9 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर्स हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS पर काम करता है। फोन में 6 जीबी तक रैम मिलती है जिसे वर्चुअल रैम के तौर पर 7 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।

    स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में MediaTek Helio चिपसेट दिया गया है। इस बजट फोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो 14 घंटे तक का गेमिंग टाइम दे सकती है। फोन रिवर्स चार्जिंग और सुपर पावर सेविंग मोड को भी सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसके साथ 33W चार्जर दिया गया है।

    Share:

    Huawei ने लॉन्‍च किया दमदार फीचर्स वाला नया लैपटॉप, देखें क्‍या आपके बजट में होगा फिट?

    Thu Dec 22 , 2022
    नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Huawei ने Huawei MateBook 14s का intel core i9 प्रोसेसर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में 16GB RAM और 1TB स्टोरेज दी गई है। इस साल की शुरुआत में Huawei ने MateBook 14s लैपटॉप Intel 12th-gen कोर प्रोसेसर और 2.5k रेजॉल्यूशन डिस्प्ले चीन में लॉन्च किया था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved