img-fluid

पीठ दर्द का बहाना बनाकर महिला ने 8 महीने ली की छुट्टी, बॉस ने देख लिया डांस करते

December 22, 2022

स्पेन। जब हम छोटे थे तब स्कूल से छुट्टी लेने के लिए नाटक किया करते थे। बड़े होने के बाद स्कूल भले ही छूट जाए, पर वो आदत नहीं छूटती है। ऑफिस से भी लोग झूठ बोलकर छुट्टी लेते हैं। कई बार जानबूझकर (intentionally) तो कई बार मजबूरी में. ऐसा ही स्पेन की एक महिला ने भी किया।
एक महिला कर्मचारी को झूठ बोलकर छुट्टी (lying off) लेने के आरोप में नौकरी से बर्खास्त कर दिया। उसने पीठ दर्द का बहाना बनाकर बॉस से छुट्टी मांगी थी, लेकिन छुट्टी लेकर वो डांस वीडियो बना रही थी। उसने कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिए जिन्हें बॉस ने देख लिया और उस पर एक्शन हो गया।



ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट के अनुसार स्‍पेन की एक महिला कर्मचारी का नाम पायडैड बताया गया है। वह सेमार्क एसी ग्रुप नाम की कंपनी में साल 2006 से कैशियर के रूप में काम कर रही थी। पिछले साल उसने ऑफिस में पीठ दर्द होने का बहाना बनाया और करीब 8 महीने की पेड लीव पर चली गई। मगर इस दौरान पायडैड TikTok पर अपने डांस वीडियोज शेयर करते रही। उसके इन डांस वीडियोज को बॉस ने देख लिया जिसके बाद तो महिला कर्मचारी की शामत आ गई। बॉस ने उसे नौकरी से निकाल दिया। इस फैसले के खिलाफ पायडैड लेबर कोर्ट पहुंच गई लेकिन वहां से उसे निराशा हाथ लगी। हाल ही में कोर्ट ने मार्केट कंपनी द्वारा लिए गए फैसले को सही ठहराया, हालांकि, पायडैड के पास सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का विकल्प अब भी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पायडैड ने कंपनी में पेड लीव का कारण बताया कि उसके पीठ में भयंकर दर्द है और इस वजह से वो ऑफिस नहीं आ सकती, लेकिन, असल में ये सिर्फ एक बहाना था. क्योंकि छुट्टियों में आराम करने के बजाय पायडैड अपने टिकटॉक पर डांस और घूमने के वीडियो शेयर करती रही।

ऐसे में जब बॉस ने टिकटॉक पर इन वीडियोज को देखा तो वो भड़क उठा और उसने पायडैड को तुरंत नौकरी से निकाल दिया। कंपनी द्वारा भेजे गए मेल में लिखा गया कि पायडैड डांस के ऐसे स्टेप कर रही है जो उनकी हेल्थ कंडीशन के हिसाब से करना असंभव है।

Share:

चीन में कोरोना के BF.7 वैरिएंट से चरमराई स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था, बुखार जैसी दवाओं के लिए भी भटक रहे लोग

Thu Dec 22 , 2022
हॉन्ग कॉन्ग । चीन (China) में कोविड (covid) के नए BF.7 सब वैरिएंट (BF.7 sub variant) की वजह से संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है। वहां स्थिति साल 2020 जैसी होती दिख रही है। सभी अस्पतालों में कोविड संक्रमितों (covid infected) से बेड भरे पड़े हैं, जबकि फार्मेसी की दुकानों में जरूरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved