• img-fluid

    कानीपुरा मल्टी में 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री कराएंगे 152 परिवारों को गृह प्रवेश

  • December 21, 2022

    • नगर निगम द्वारा बनाई गई आवास इकाईयों का नाम सुजलाम आवास गृह रखा गया

    उज्जैन। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कानीपुरा में नगर निगम द्वारा ईडब्ल्यूएस श्रेणी की 152 इकाईयों का निर्माण करवाया गया है। इन आवासों का नाम सुजलाम आवास गृह रखा गया है। 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। महापौर मुकेश टटवाल, निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह एवं एमआईसी सदस्यों ने मंगलवार को कानीपुरा जाकर आवासीय मल्टी का निरीक्षण किया और मौके पर ही कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की। महापौर ने कहा कि नगर निगम का यह पहला कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं।


    इस हेतु कार्यक्रम की बड़े स्तर पर तैयारी की जाए। कार्यक्रम के एक दिवस पहले हितग्राहियों के परिवार के सदस्यों के साथ मंगलगीत का आयोजन किया जाए। चर्चा में यह तय किया कि आवासीय इकाईयों का नाम सुजलाम आवास गृह होगा, मल्टी को तीन खंडों अ, ब, स श्रेणी में बांटा गया है। गृह प्रवेश कार्यक्रम सभी अधिकारियों को अभी से तैयारियां करने को कहा गया। जिन हितग्राहियों को सभी किश्त मिल चुकी है उन हितग्राहियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रण पत्र दिया जाकर आमंत्रित किया जाएगा।

    Share:

    जीरो पाइंट ब्रिज डेंजर झोन..यहाँ पर हादसे रोकने के लिए ऊँचे पोल और तार लगाए

    Wed Dec 21 , 2022
    हरिफाटक ब्रिज पर भी कई बार हुए हैं चायना डोर के कारण हादसे-यहाँ भी सुरक्षा के इंतजामों की दरकार उज्जैन। पिछले एक दशक से पतंगबाजी के शौक में चायना डोर की घुसपैठ के बाद हर साल संक्रांति के आसपास यह डोर मनोरंजन से ज्यादा लोगों की जान की दुश्मन बनी हुई है। समय रहते इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved