आज निगम एनजीओ के साथ संजय सेतू और कई अन्य क्षेत्रो में चलाएगा मुहिम
इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) की टीमों ने आज एनजीओ (NGO) की मदद से संजय सेतु (Sanjay Setu) और रिव्हर साइड रोड (River Side Road) पर अनोखा अभियान चलाया। वहां दुकानदारों (shopkeepers) से प्लास्टिक की थैलियां (plastic bags) लीं और बदले में उन्हें उपयोग के लिए झोले थमाए। एनजीओ की टीमें जगह-जगह व्यापारियों की दुकानों पर पहुंचकर प्लास्टिक की थैलियों की पड़ताल भी कर रही थीं।
प्लास्टिक की अमानक थैलियों का उपयोग शहर में चोरी छिपे कई स्थानों पर अभी भी हो रहा है और निगम की टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए इसके लिए अभियान भी चलाया जाता है, लेकिन फिर भी बाहर से लाई गई अमानक थैलियां बड़े पैमाने पर शहर में खपाई जा रही हैं। आज सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव की मौजूदगी में संजय सेतु झूला पुल से यह अभियान शुरू किया गया। एनजीओ की टीमें अलग-अलग दुकानों पर जाकर व्यापारियों से अमानक पॉलीथिन थैलियों के उपयोग नहीं करने के लिए समझाइश देगी और साथ ही जिन दुकानों पर अमानक थैलियों का उपयोग हो रहा है, वहां से थैलियां लेकर बदले में उन्हें झोले दिए जाएंगे। निगम ने इसके लिए कुछ समय पहले झोला बैंक भी बनाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved