भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) में शीतकालीन सत्र (winter session) के दूसरे दिन विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा रखे गए अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) को विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है। इस पर आज यानि बुधवार को चर्चा होगी। वहीं, विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आरोपों को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
वहीं, मंगलवार को प्रश्नकाल में छिंदवाड़ा के परासिया से कांग्रेस विधायक सोहनलाल बाल्मीकि ने छिंदवाड़ा जिले में जनभागीदारी का पैसा न मिलने का मुद्दा उठाया। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने समर्थन करते हुए कहा कि विधायक की बात से मैं सहमत हूं। छिंदवाड़ा जिले के साथ कई मामलों में भेदभाव किया जा रहा है। कमलनाथ के इस बयान पर विधानसभा में जमकर हंगामा और बहस हुई। सत्तापक्ष के कई विधायक एक साथ खड़े होकर बोलने लगे। वहीं, शहरी विकास और आवास मंत्री ओपीएस भदौरिया ने जवाब देते हुए आरोपों को गलत बताया और कहा कि सबसे ज्यादा विकास छिंदवाड़ा और जीतू पटवारी की विधानसभा क्षेत्र में ही हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved