• img-fluid

    जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की भारी बेइज्जती, ICC ने गाबा की पिच पर सुना दिया बड़ा फैसला

  • December 20, 2022

    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी. लेकिन ये मैच महज दो दिन चला था. तेज गेंदबाजों की मददगार इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने दम दिखा जीत हासिल की थी, लेकिन इस पिच की जमकर आलोचना हुई थी. कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस पर सवाल खड़े किए थे. अब उनकी बातों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का साथ मिला है. आईसीसी ने इस पिच को ‘औसत से कम रेटिंग’ दी है.

    ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच छह विकेट से अपना नाम किया था. इस मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीकी टीम 152 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 218 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में महज 99 रन ही बना सकी थी और ऑल आउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया को 34 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने हासिल करने में चार विकेट खो दिए थे.

    आईसीसी पैनल ने सुनाया फैसला
    इस पिच को देखने और मैच का फैसला दो दिन में निकलने के बाद आईसीसी के मैच रैफरी के एलिट पैनल के सदस्य रिची रिचार्डसन ने अपनी रिपोर्ट जारी की है जिसमें इसे औसत से कम रेटिंग दी है.


    उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा, “कुल मिलाकर इस टेस्ट मैच में गाबा की पिच गेंदबाजों के पक्ष में ज्यादा थी. गेंद में अतिरिक्त उछाल था और कभी कभार ज्यादा सीम मूवमेंट था. दूसरे दिन कई गेंदें नीची रह गईं इससे बल्लेबाजों को साझेदारी बनाने में परेशानी आई.”

    उन्होंने लिखा, “आईसीसी की गाइडलाइंस के तहत चूंकि इसमें बल्ले और गेंद के बीच में बराबर की प्रतिस्पर्धा नहीं थी इसलिए मैं इस पिच को औसत से कम की रेटिंग देता हूं.”

    मिला डिमेरिट अंक
    इस रिव्यू के बाद गाबा के खाते में एक डिमेरिट अंक आ गया है. ये अंक पांच साल तक मान्य रहते हैं और इन पांच सालों में गाबा के हिस्से पांच डिमेरिट अंक आ जाते हैं तो ये मैदान अगले 12 महीने तक किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी नहीं कर पाएगा. इस मैदान को ऑस्ट्रेलिया का किला माना जाता है यानी वो मैदान जहां ऑस्ट्रेलिया को हराया नहीं जा सकता. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के इस किले को ढहा दिया था. भारत ने 2021 में गाबा में जीत हासिल की थी और टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था.

    Share:

    एनसीआर में लगातार बढ़ते कोहरे को देखते हुए नोएडा रोडवेज रात 11बजे के बाद बसें नहीं चलाएगा

    Tue Dec 20 , 2022
    नोएडा । एनसीआर में (In NCR) लगातार बढ़ते कोहरे को देखते हुए (In view of Increasing Fog) नोएडा रोडवेज (Noida Roadways) रात 11बजे के बाद (After 11 pm) बसें नहीं चलाएगा (Will Not Run Buses) । कोहरे के चलते तमाम जगहों पर वाहन चालकों को दिक्कतें भी हो रही हैं और कई एक्सीडेंट की घटनाएं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved