• img-fluid

    बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत बीएससी पर 2.66 करोड़ रुपये का जुर्माना

  • December 20, 2022

    -आरबीआई के नियमों का अनदेखी करने पर बैंक पर यह जुर्माना लगाया

    नई दिल्ली/मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने बैंक ऑफ बहरीन एडं कुवैत बीएससी (Bank Of Bahrain And Kuwait BSC) के भारतीय परिचालन पर 2.66 करोड़ रुपये का जुर्माना (Indian operations fined Rs 2.66 crore) लगाया है। आरबीआई ने यह जुर्माना साइबर सुरक्षा रूपरेखा पर निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए लगाया है।


    आरबीआई ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि बैंक ऑफ बहरीन एडं कुवैत बीएससी पर 2.66 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बैंक अपने डेटाबेस में असामान्य और अनधिकृत, आंतरिक या बाहरी गतिविधियों का पता लगाने के लिए प्रणाली को लागू करने में विफल रहा है।

    रिजर्व बैंक के मुताबिक यह बैंक सुरक्षा के मामले में तत्काल आधार पर सुरक्षा परिचालन केंद्र का क्रियान्वयन करने में भी विफल रहा है। इसको लेकर रिजर्व बैंक ने बहरीन एंड कुवैत बीएससी को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि जारी निर्देशों का पालन करने में विफल रहने पर उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए।

    आरबीआई ने कहा कि बैंक के जवाब पर विचार करने के बाद उस पर यह जुर्माना नियामकीय अनुपालन में खामियों के लिए लगाया गया है। यह बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेन-देन या समझौते की वैधता पर सवाल नहीं उठाता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मंगलवार का राशिफल

    Tue Dec 20 , 2022
    युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.43, सूर्यास्त 05.25, ऋतु – शीत   पौष कृष्ण पक्ष द्वादशी, मंगलवार, 20 दिसम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।     मेष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved