• img-fluid

    भोपालः टीटी नगर स्टेडियम में दिखेगा महिला बॉक्सर्स का दम

  • December 20, 2022

    – 6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप आज से

    भोपाल। मध्य प्रदेश (of Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (6th Elite Women’s Boxing Championship) का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला बॉक्सर्स (international women boxers) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मंगलवार को टी.टी. नगर स्टेडियम के मार्शल आर्ट भवन में इस रोमांचक चेंपियनशिप का शुभारंभ करेंगी।


    जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने सोमवार को बताया कि यहां टीटी नगर स्टेडियम में 20 से 26 दिसंबर तक 6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चैंम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और सर्विस, ऑल इंडिया पुलिस एवं रेलवे की 320 महिला बॉक्सर्स अपने प्रतिद्वंदियों को धराशायी करेंगी।

    चैम्पियनशिप में देश की एशियाई मुक्केबाजी की गोल्ड मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन, विश्व जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट निकहत जरीन तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित निया लाथेर और सिमरनजीत कौर जैसी दिग्गज मुक्केबाज पंच बरसाती नजर आएंगी। मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की 12 बॉक्सर्स अलग-अलग वेट कैटेगरी में अपने पॉवर का प्रदर्शन करेंगी।

    मध्यप्रदेश अकादमी की टीम

    महिला बॉक्सिंग चेंपियनशिप में बॉक्सिंग अकादमी की अंजलि शर्मा, आयुषी अवस्थी, राधा पाटीदार, दिव्या पवार, पूर्णिमा राजपूत, मेनका ठाकुर, माही लाम्बा, मंजू बामबोरिया, श्रुति यादव, जिज्ञासा राजपूत, विनती सिंह और अर्पिता शुक्ला शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    टेस्ट क्रिकेटः डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने रेहान अहमद

    Tue Dec 20 , 2022
    कराची। इंग्लैंड (England’s) के नवोदित लेग स्पिनर रेहान अहमद (debut leg-spinner Rehan Ahmed) टेस्ट इतिहास (test history) में पदार्पण पर पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज (Youngest bowler to take five wickets) बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि कराची में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हासिल की। 18 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved