• img-fluid

    जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत को लेकर बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा

  • December 19, 2022


    पटना । बिहार विधानसभा में (In Bihar Assembly) जहरीली शराब से (Due to Spurious Liquor) हुई लोगों की मौत को लेकर (Over Death of People) मुख्य विपक्षी दल (Main Opposition Party) भाजपा के सदस्यों (BJP Members) ने जबरदस्त हंगामा किया (Created Uproar)। भाजपा के सदस्य मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे ।


    सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने सारण में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदस्यों को अपने स्थान पर जाने के लिए निवेदन करते रहे, लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा।

    हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिपक्ष के नेता को बोलने का समय दिया। सिन्हा ने हंगामे के बीच सारण में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे की मांग करते हुए इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि जब गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मुआवजा दिया जा सकता है, तो सारण में क्यों नही। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि मृतकों के प्रति सदन में शोक प्रकट किया जाए।

    विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के अपनी बात रखने के बाद फिर से हंगामा होने लगा। इस दौरान विपक्षी सदस्य पोस्टर लेकर फिर से वेल में आ गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल को पोस्टर लेने का आदेश दिया। इसके बाद भी जब हंगामा जारी रहा तो अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।

    Share:

    कर्नाटक विधानसभा में विरोध के बीच वीर सावरकर के चित्र का अनावरण

    Mon Dec 19 , 2022
    बेलगावी । कर्नाटक में (In Karnataka) सत्तारूढ़ भाजपा (Ruling BJP) ने सोमवार को विधानसभा के सभागार में (In Assembly Hall) स्वतंत्रता सेनानी (Freedom Fighter) वीर सावरकर के चित्र (Veer Savarkar’s Portrait) का अनावरण किया (Unveiled), जबकि विपक्षी कांग्रेस (Opposition Congress) ने इसका विरोध किया (Protested) । असेंबली हॉल में लगाए गए सात स्वतंत्रता सेनानियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved