मुंबई। नाम, जो जिंदगी भर किसी भी इंसान की पहचान होता है और इसी वजह से हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए खास नाम ढूंढकर रखते हैं। हालांकि कई बार लोग अपना नाम किसी न किसी वजह से बदल भी लेते हैं। ऐसे ही फिल्मी दुनिया के कई सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने अपने असली नाम बदल कर दूसरे नाम रखें हैं और आज उन्हें उनकी इसी नाम से जाना जाता है। साउथ में भी सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर चिरंजीवी और कमल हासन तक कई सितारों ने के नाम असल जिंदगी में अलग हैं। हालांकि इन सितारों ने अपने नाम सिर्फ फिल्मीं दुनिया के लिए नहीं बदले हैं बल्कि उन नामों को बदलने के पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है।
रजनीकांत : सबसे पहले बात कर लेते हैं सुपरस्टार रजनी कांत की। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके रजनीकांत का असली नाम ‘शिवाजी राव गायकवाड़’ है। मराठी परिवार में जन्में अभिनेता का यह नाम शिवाज महाराज के प्रेरित होकर रखा गया था, लेकिन 1975 में रिलीज हुई रजनीकांत की डेब्यू तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागांगल’ में अभिनेता शिवाजी राव गायकवाड़ के किरदार का नाम ‘रजनीकांत’ था और ये इतना फेमस हुआ कि निर्देशनक बालचंद्र के कहने पर अभिनेता ने अपना नाम ‘रजनीकांत’ रख लिया।
चिरंजीवी : साउथ के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी के नाम के पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है। फिल्मी दुनिया में वह भले ही चिरंजीवी के नाम से मशहूर हैं लेकिन असल में अभिनेता का नाम ‘कोनिडेला सिवा संकरा वर प्रसाद’ है। जानकारी के मुताबिक अभिनेता का परिवार हनुमान भक्त है और इसलिए उनकी मां ने फिल्मों में आने से पहले सलाह दी कि वह अपना नाम चिरंजीवी रख लें।
कमल हासन : दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन ने अपनी दमदार अदायगी से साउथ के साथ बॉलवुड में भी अपनी छाप छोड़ी है। फिल्मी दुनिया में भले ही अभिनेता कमल हासन के नाम से जाने जाते हैं लेकिन उनका असली नाम ‘पार्थ सारथी’ है। बात करें नाम बदलने के पीछे क वजह की तो अभिनेता के पिता श्रीनिवास वकील थे और उन्होंने ही पार्थसारथी से नाम बदलकर कमल हासन किया था। जानकारी के मुताबिक कमल हासन के पिता अपने दोस्त याकूब हासन को सम्मान देा चाहते थे, जो अजादी की लड़ाई के दौरान जेल में बंद थे और इसी के चलते उन्होंने अपने बेटे के नाम के आगे हासन सरनेम लगाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved