• img-fluid

    पापा ने जूते से की बेटे की पिटाई, लोग बोले- ये प्यार तो खत्म ही हो गया है आजकल

  • December 18, 2022

    डेस्क: किसी भी बच्चे के जीवन में पढ़ाई-लिखाई का बहुत महत्व होता है. यहीं से उसके भविष्य की नींव रखी जाती है. हालांकि बचपन में अक्सर ही ऐसा होता है कि बच्चों का पढ़ाई करने का उतना मन नहीं करता जितना कि खेलने का करता है. ऐसे में कई बार बच्चे घरवालों से छुपकर खेलने के लिए निकल पड़ते हैं, लेकिन जब घरवालों को इसके बारे में पता चलता है तो फिर बच्चे की जीभर के कुटाई भी होती है. हो सकता है बचपन में आपके साथ भी ऐसा हुआ हो. सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं.

    इस वीडियो में एक पिता अपने बच्चे को जूते से बुरी तरह पीटता नजर आता है. वैसे है तो ये गलत बात, लेकिन गांवों में अभी भी अक्सर ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं कि बच्चे अगर दोस्तों के साथ खेलते दिख गए तो फिर पिता का पारा चढ़ जाता है और उसकी वहीं धुलाई शुरू हो जाती है. यह वीडियो भी किसी ग्रामीण इलाके का ही लग रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खंडहर हो चुके घर में कुछ लड़के आराम से चौकी पर बैठे हुए हैं और शायद ताश खेल रहे हैं. इसी बीच उसमें से एक लड़के का पिता वहां पहुंच जाता है और अपने बेटे को यूं खेलता देख तुरंत ही जूते से उसकी कुटाई शुरू कर देता है. वह लड़के के पीठ पर, सिर पर जूते से बड़ी बेरहमी से मारता है.


    इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @HasnaZarooriHai नाम की आईडी से शेयर किया गया है और मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा है, ‘पिताजी का यह प्यार तो खत्म ही हो गया है आजकल’. महज 22 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 15 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

    वहीं, लोगों ने वीडियो देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘बहुत बढ़िया. पढ़ाई नहीं करने पर दम भर ठोकिए’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये प्यार बच्चों को, खासकर बेटों को सही रास्ता दिखाता था…है…और रहेगा. ये प्यार कम ना हो कभी’. इसी तरह एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘उसके दोस्त खूब मजे ले रहे हैं उसकी कुटाई के’.

    Share:

    अब ये सरकारी बैंक कराएगा ताबड़तोड़ कमाई, FD की ब्याज दरों में किया 0.55 फीसदी का इजाफा

    Sun Dec 18 , 2022
    नई दिल्ली: देश के बड़ें सरकारी लेंडर्स में से एक केनरा बैंक (Canara Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों (Interest Rate) में इजाफे का ऐलान किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें कल यानी 19 दिसंबर, 2022 से प्रभावी होंगी. बदलाव के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved