img-fluid

22 दिसंबर को होगा सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात

December 18, 2022

इन्दौर। अभी दिन (days) छोटे हैं और रातें ( nights) बड़ी। ऐसे में शाम 5 बजे बाद ही अंधेरा (dark) होना शुरू हो जाता है और शाम 6 बजते-बजते तो रात हो जाती है, वहीं रात काफी बड़ी होती है, लेकिन ठंड (cold) के मौसम (weather) में व्यक्ति को पता नहीं चलता है। दिन-रात के छोटे-बड़े होने का क्रम 22 दिसंबर (december 22) से बदल जाएगा। 22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन होगा, वहीं रात बड़ी होगी, लेकिन इसी दिन के बाद से ही हर रोज दिन का समय बढ़ता जाएगा और रातें छोटी होती जाएंगी। लगभग 25 दिसंबर से दिन बड़ा होने लगेगा और रातें छोटी हो जाएंगी। इस संबंध में जानकारों ने भी अहम बातें बताई हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार 22 दिसंबर गुरुवार को साल का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होगी। कई शहरों में 10 घंटे 22 मिनट का दिन तो 13 घंटे 38 मिनट की रात होगी। इस दिन सूर्य मकर राशि में रात्रि 3.16 बजे प्रवेश करेगा। इसके बाद से दिन की अवधि बढऩा शुरू हो जाएगी और रातें छोटी होना शुरू हो जाएंगी। इस दिन सूर्य पृथ्वी से काफी दूर रहता है, जिससे चंद्रमा की रोशनी पृथ्वी पर काफी देर तक रहती है।


इन बड़े शहरों में इस प्रकार रहेगा दिन-रात
– ग्वालियर में दिन 10 घंटे 22 मिनट और रात 13 घंटे 38 मिनट।
– दिल्ली में दिन 10 घंटे 11 मिनट, रात 13 घंटे 49 मिनट।
– भोपाल में दिन 10 घंटे 34 मिनट और रात 13 घंटे 26 मिनट।
– उज्जैन में दिन 10 घंटे 35 मिनट और रात 13 घंटे 25 मिनट।
– जयपुर में दिन 10 घंटे 19 मिनट, रात का समय 13 घंटे 41 मिनट।

Share:

जनता और कार्यकर्ता जिसे चाहेंगे उसे ही मिलेगा विधानसभा का टिकट

Sun Dec 18 , 2022
कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी की दो टूक मुख्यमंत्री ने भी साफ-साफ कहा…टिकट लेने के लिए भीड़ इक_ा कर भोपाल मत आ जाना इंदौर, संजीव मालवीय। आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर भाजपा ने अपने मंसूबे अभी से ही दावेदारों के सामने प्रकट कर दिए हैं। कल कटनी में हुई प्रदेश कार्यसमिति की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved