जयपुर। शेरगढ़ तहसील (Shergarh Tehsil) के भूंगरा गांव में दस दिन पहले हुई भीषण गैस अग्रि कांड (gas fire incident) में मृतकों की संख्या रात तक 33 हो गई। कईयों का अभी उपचार जारी है। कुछ गंभीर झुलसे लोगों का एमजीएच आईसीयू (ICU) में उपचार चल रहा है। इधर केंद्र एवं राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है।
बता दें कि राजस्थान के निकटवर्ती शेरगढ़ स्थित भूंगरा गांव में गत गुरूवार को शादी समारोह में हुए गैस काण्ड में आग से 33 लोगों की मौत हो गई, जबकि 53 बुरी तरह से झुलस गए थे।
उन्होंने बताया कि अगले 4 घंटे में जिस मरीज को आईसीयू में शिफ्ट करना था उसे हमने आईसीयू में शिफ्ट किया और जो मरीज वार्ड में शिफ्ट होने लायक था उसे हमने वार्ड में शिफ्ट कर दिया. इसके बाद अगले 6 घंटे के अंदर हमने हर एक मरीज के साथ एक नर्सिंग स्टाफ व तीन मरीजों के साथ एक डॉक्टर की ड्यूटी लगा रखी थी। यह सुविधा हमने 24 घंटे के लिए शुरू कर दी थी
केंद्र की तरफ से नहीं मिल पाई मदद:
पीडि़तों को अभी तक राजस्थान सरकार की ओर से 5 लाख रुपए चिरंजीवी बीमा योजना के तहत एवं 2 लाख रुपए सीएम रिलीफ फंड से मृतक के आश्रितों को देने की घोषणा की गई है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस हादसे को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल का दौरा कर मरीज के परिजनों को केंद्र सरकार से भी विशेष राहत पैकेज दिलाने का आश्वासन दिया था। अभी तक केंद्र की तरफ से भी कोई घोषणा नहीं की गई है। इसको लेकर भी परिजनों में नाराजगी है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को लोकसभा में अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि मंत्री की घोषणा के बाद भी पीएम रिलीफ फंड से मदद नहीं की।
विदित हो कि शेरगढ़ के भूंगरा गांव में दस दिन पहले शादी समारोह में सगत सिंह की ढाणी में गैस रिसाव के बाद भीषण अग्रिकांड होने के साथ सिलेण्डर फट गए थे। जिसमें 54 लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए। अब तक इसमें 33 लोगों की जान चली गई है। कुछेक को अस्पताल से छुट्टी दी गई। कुछ आईसीयू में अभी भी गंभीर हालत में जिंदगी मौत से जूंझ रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved