• img-fluid

    यदि हम अपने आहार व्यवहार पर ध्यान रखें तो हर चीज किचिन में मौजूद

  • December 18, 2022

    विदिशा। शासकीय कन्या महाविद्यालय में मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करनेवाले आयाम विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न हुआ। सेमिनार के अंतिम दिन प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मनोज त्रिपाठी सीआईएई भोपाल उपस्थित रहे। डॉ. त्रिपाठी एल्सवियर द्वारा प्रकाशित सूची में विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल रहे हैं। उन्होंने आहार संबंधित अपने शोध को प्रस्तुत करते हुए बताया कि यदि हम अपने आहार-व्यवहार पर ध्यान रखें। तो हमारा आहार ही औषधीय गुणों से युक्त हो जाता है। इसके लिए कहीं दूर जाने की भी आवश्यकता नहीं है, बल्कि हमारी रसोई में नित्य उपलब्ध रहनेवाली सामग्री का समुचित उपयोग करना आना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. प्रियंका वर्मा सहायक प्राध्यापक अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय मेडिकल कॉलेज विदिशा ने नाक, कान और गले से संबंधित समस्याओं और उसके निदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।



    सेमिनार के दूसरे दिन जिला अस्पताल विदिशा से डॉॅ. निर्मला तिवारी, एसएसएल जैन महाविद्यालय विदिशा से डॉ. संगीता जैन, प्रीति बाला जैन, पूर्णिमा श्रीवास्तव, कविता नागले ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए। समापन सत्र की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. कमल चतुर्वेदी ने की। उन्होंने सेमिनार के लिए महाविद्यालय को बधाई देते हुए कहा कि इसका विषय बहुत उपयोगी और ज़रूरी है। आज के समय में स्वास्थ्य की समस्या लोग जूझते देखे गए हैं। स्वास्थ्य है, तो सब है। इस दृष्टि से यह महत्त्वपूर्ण आयोजन है।
    महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजू जैन ने अतिथियों का स्वागत किया तथा समृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सोद्देश्यपूर्ण और सार्थक रहा। इसके लिए संयोजक और पूरी टीम बधाई का पात्र है।
    सेमिनार का संयोजन डॉ. सीविजय खेस्स ने तथा संचालन प्रो. रवि रंजन ने किया। सचिव डॉ. आरती मल्होसिया द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन से सेमिनार संपन्न हुआ। इसमें महाविद्यालय के समस्त स्टाफ़ का सक्रिय सहयोग प्राप्त रहा।

    फोटो सलंग्र 7

    Share:

    मेडिकल कॉलेज के आउट सोर्स कर्मचारी गाय हड़ताल पर व्यवस्थाएं पड़ी ठप

    Sun Dec 18 , 2022
    समय पर सैलरी न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने काम बंद कर हॉस्पिटल गेट के बाहर किया प्रदर्शन सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने समय पर सैलरी ना मिलने के विरोध में शनिवार की सुबह से हड़ताल शुरू कर दी । कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से बीएमसी की सफाई व्यवस्था, सुरक्षा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved