• img-fluid

    Cyber Cell में पदस्थ सब इंस्पेक्टर के घर से महिला ने उड़ाए 90 हजार

  • December 18, 2022

    • कैंट पुलिस की तत्परता से 65 हजार वापस, दंपत्ति ने लिखा माफीनामा

    गुना। साइबर सेल में पदस्थ एसआई के मकान को सालों से काम कर रही थी नौकरानी ने निशाना बनाया घर में रखी अलमारी से धीरे-धीरे कर तीन बार में 90 हजार चोरी कर लिए वारदात का पता लगने के बाद एसआई की पत्नी फूड इंस्पेक्टर नेहा अग्रवाल के द्वारा थाना कैंट में शिकायती आवेदन नाम दर्ज किया गया जिसके बाद पुलिस ने संबंधित महिला व उसके पति से पूछताछ की जिसमें दंपत्ति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है चोरी की रकम में से कुछ पैसे पुलिस के द्वारा बरामद भी किए गए हैं सूत्र बताते हैं कि महिला के द्वारा अपने रिश्तेदारों को कुछ रकम प्याज पर भी दे दी गई थी कुछ राशि महिला के द्वारा खर्च करना बताई जा रही है शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

    2 साल पुरानी नौकरानी अब बनी चोर
    बताया जाता है कि बांसखेड़ी निवासी महिला एसआई के घर पर करीब 2 साल से झाड़ू पौंछा खाना बनाने का कार्य कर रही थी लेकिन अब उसकी नीयत में खोट आ गया और उसने घर में ही चोरी करने का प्लान बनाया जिसके बाद घर में रखी अलमारी में से तीन बार में उसके द्वारा करीब 90 हजार चुरा लिए गए जिसमें से 35 हजार उसने पति को दिए, कुछ रकम अपने भांजे, भतीजी को ब्याज पर ठिकाने लगा दी कुछ राशि घरेलू खर्च में खर्च हो गई, मामले में एसआई की पत्नी फूड इंस्पेक्टर नेहा अग्रवाल के द्वारा कैंट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है जिस पर अब पुलिस जल्द ही चोरी की एफआईआर दर्ज कर सकती है।


    दंपत्ति का कबूलनामा, वीडियो हुआ वायरल
    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दंपत्ति के द्वारा चोरी का कबूलनामा किया जा रहा है महिला के पति द्वारा कहा जा रहा है कि वह नगरपालिका में कार्य करता है और उसको अभी इस चोरी के संबंध में पता लगा है। महिला के द्वारा भी वीडियो में कहा जा रहा है कि वह मैडम के घर पर करीब 2 साल से काम करती है लेकिन चोरी की वारदात उसके द्वारा अभी कुछ दिनों पहले से की गई है महिला ने बताया कि उसके द्वारा तीन बार नोटों की गड्डियां चुराई गई हैं।

    कैंट पुलिस की सक्रियता से 65 हजार वापस, माफीनामा
    महिला पुलिस स्पेक्टर नेहा अग्रवाल की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही की जिसके चलते दंपत्ति के द्वारा तत्काल ही चुराई गई रकम में से 65000 नगद वापस कर दिए और बाकी पैसे भी जल्द देने का भरोसा दिया दंपत्ति के द्वारा इस हेतु एक माफीनामा भी लिखकर दिया गया है।

    Share:

    रबी के सीजन में शिप्रा नदी से हो रही है पानी की चोरी..कालियादेह क्षेत्र से मोटरें जब्त

    Sun Dec 18 , 2022
    अनुविभागीय अधिकारी के यहाँ कुछ रुपए का दंड भरकर मोटरें छुड़ा लेते हैं और फिर चोरी शुरु हो जाती है उज्जैन। कालियादेह क्षेत्र से पीएचई एवं विद्युत मंडल की टीम ने अवैध कनेक्शन कर मोटरें चलाई जा रही थीं, जिन्हें जब्त किया और सिंचाई पंप शिप्रा में डालकर पानी खींचा जा रहा था। रबी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved