• img-fluid

    बिहार : जहरीली शराब पीने से अब तक 82 की मौत, यूपी से लाकर बांटी गई थी शराब, SHO समेत 4 सस्पेंड

  • December 18, 2022

    छपरा । बिहार (Bihar) में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के जिन दो पदाधिकारियों की टीम ने सारण के मशरक में जाकर जहरीली शराबकांड मामले (poisonous liquor case) की जांच की थी, उसकी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी गई। इसमें कहा गया है कि यूपी (UP) से शराब लाकर यहां बेची गई। वहां के एक-दो स्थानों से कुछ तस्कर (smuggler) शराब लेकर आये और मशरक थाना क्षेत्र के कुणाल सिंह समेत कई लोगों को बेचने के लिए दी। कुणाल समेत बेचने वाले चार लोगों की भी मौत हो गयी है। इसके अलावा बहरौल, गोपालबाड़ी, तखत गांवों में सबसे ज्यादा संख्या में लोगों की मौत हुई है। तखत गांव स्थानीय थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है। इसमें अब तक हुई जांच से प्राप्त तथ्यों का विवरण के अलावा कुछ अनुशंसा भी की गई है। शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 82 की मौत हो चुकी है।

    इस पूरे इलाके में लगातार छापेमारी करने के अलावा स्थानीय माफियाओं को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई करने जैसी प्रमुख अनुशंसा की गई है। फिलहाल इस रिपोर्ट की विभागीय स्तर पर समीक्षा की जा रही है। थाने से स्प्रिट गायब होने से संबंधित किसी तरह के तथ्य नहीं मिले हैं। रिपोर्ट में निरोधात्मक उपायों को ज्यादा सख्ती से लागू करने की बात कही गई है।


    थानेदार समेत 4 सस्पेंड, शराब माफिया धराया
    जहरीली शराब से बिहार में मरने वालों की संख्या 83 हो गयी है, इनमें सबसे ज्यादा 75 सारण में हुई। शनिवार को इसुआपुर व दरियापुर में एक-एक लोगों की मौत हो गयी। इस बीच, सारण एसपी संतोष कुमार ने कर्तव्यहीनता के मामले में इसुआपुर के थानेदार संजय राम, चौकीदार हरि राय, दफादार कृष्णा सिंह व मशरक के चौकीदार रामनाथ मांझी को सस्पेंड कर दिया। उधर, एसआईटी ने शराब माफिया अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। चर्चा है कि कुछ राजनेताओं से उसके संबंध हैं। एसआईटी अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

    महिला धंधेबाज के यहां भी बनती थी शराब
    तरैया में पुलिस ने 15 जगहों छापेमारी की। चैनपुर खराटी गांव में महिला शराब विक्रेता अनिता देवी के घर से चुलाई शराब तैयार करने के लिये रखी गयी यूरिया खाद के तीन पैकेट, दस किलोग्राम कोयला व दस लीटर शराब बरामद की गई। महिला कारोबारी फरार हो गयी। दरियापुर के पोझी में 70 लीटर स्प्रिट जब्त की गयी है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि एसआईटी टीम लगातार छापेमारी कर रही है। अनिल सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब तक शराब के कारोबार में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    Share:

    19 साल बाद बना ऐसा दुर्लभ संयोग, इस बार 12 नहीं 13 महीने का होगा साल 2023 का हिंदू कैलेंडर

    Sun Dec 18 , 2022
    नई दिल्ली। नया साल 2023 शुरू होने में अब थोड़ा ही समय बाकी रह गया है. ज्योतिषियों की मानें तो साल 2023 बेहद खास रहने वाला है. हिंदू पंचांग (hindu almanac) के अनुसार, आने वाला साल 12 की बजाए 13 महीनों का रहने वाला है. दरअसल 2023 में भगवान शिव (Lord Shiva) का प्रिय सावन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved