img-fluid

birthday special : मॉडल भी रह चुके हैं John abraham

December 17, 2022

birthday special-बॉलीवुड में अपनी मेहनत और शानदार अभिनय की बदौलत खास मकाम हासिल करने वाले हैंडसम अभिनेता जॉन अब्राहम (John abraham) का जन्म 17 दिसंबर,1972 को हुआ था। जॉन (John abraham) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद साल 2003 में आई फिल्म ‘जिस्म’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट बिपाशा बासु थी। फिल्म में जॉन (John abraham) के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया। अपनी पहली ही फिल्म से उनकी पहचान एक हॉट अभिनेता के रूप में होने लगी। साल 2004 में आई फिल्म ‘धूम ‘ उनकी पहली कमर्शियल फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यपार किया था। इस फिल्म में जॉन निगेटिव किरदार में थे।

इसके बाद जॉन (John abraham) ने एक के बाद एक कई फिल्मों में सफल अभिनय किया, जिसमें दोस्ताना, गरम मसाला, जिन्दा, कभी अलविदा ना कहना, बाबुल, धन धना धन गोल, देसी बॉयज, परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण, हॉउसफुल, सत्यमेव जयते, बाटला हाउस आदि शामिल हैं। जॉन ने अभिनय के साथ- साथ साल 2012 में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा और एक प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की,जिसका नाम जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट रखा। उन्होंने विकी डोनर, मद्रास कैफे, रॉकी हैंडसम, फोर्स 2 , बाटला हाउस आदि फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया।इसके अलावा जॉन इंडियन सुपर लीग की फुटबाल टीम नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के सह-मालिक भी हैं।



करोड़ों की बाइक का रखते हैं शौक
जॉन अब्राहम सुपर बाइक्स के बड़े दीवाने हैं. उनके पास लाखों रुपये की कई सुपर बाइक हैं. इनमें बीएमडब्लू, हॉन्डा सीबीआर, अप्रिलिया, यामाहा, एम वी अगस्ता और डुकाटी जैसी कंपनियों की बाइक्स हैं

जॉन अब्राहम ने 3 जनवरी, 2014 को एनआरआई और इंस्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी कर ली। लाखों दिलों पर राज करने वाले जॉन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम जल्द ही शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म पठान में अभिनय करते नजर आयेंगे।

 

 

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Sat Dec 17 , 2022
17 दिसंबर 2022 1. आदि कटे तो दशरथ सुत हूं, मध्य कटे, तो ‘आम’। अंत कटे, तो शहर बना इक, बूझो मेरा नाम। उत्तर……..आराम 2. उलटी हो कर ‘सब कुछ होती, सीधी रहूं तो सब को ढोती। जल्दी से मेरा तुम बच्चों, नाम कहो जसतस। वरना बुद्ध कान पकड़ लो और कहो तुम ‘बस’। उत्तर. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved