img-fluid

सरकार चीन सीमा पर होने वाली गतिविधियों को छिपा रही है : राहुल गांधी

December 16, 2022


जयपुर । भारत जोड़ो यात्रा के 100वें दिन (100th Day of Bharat Jodo Yatra) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जयपुर में (In Jaipur) कहा कि सरकार (Government) चीन सीमा पर (On China Border) होने वाली गतिविधियों (Activities) को छिपा रही है (Hiding) । चाइना युद्ध की तैयारी कर रहा है और हिंदुस्तान की सरकार सो रही है। अरूणाचल प्रदेश और लद्दाख में चीन ने जो भी कार्रवाई की है वो क्लीयर मैसेज है । मैं लगातार दो तीन साल से इस बात को उठा रहा हूं, लेकिन देश की सरकार रणनीति के मुताबिक काम नहीं कर रही है, बल्कि इवेंट की तरह काम कर रही है।


राहुल गांधी शुक्रवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। शुरुआत में पत्रकारों ने भारत जोड़ो यात्रा और राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीच विवाद से संबंधित सवाल पूछे थे। चाइना पर एक भी सवाल नहीं पूछे जाने पर खुद राहुल गांधी ने कहा कि मुझे मालूम था कि चाइना पर कोई सवाल नहीं करेगा। यह सच है। देश देख रहा है, ये मत सोचिए कि देश नहीं देख रहा है।

इसके बाद दिल्ली से आए कुछ पत्रकारों ने चाइना से संबंधित सवाल पूछे तो राहुल गांधी ने कहा-मैं दो तीन साल से चाइना सीमा का मुद्दा उठा रहा हूं। चाइना ने दो हजा किमी तक हमारी सीमा में कब्जा कर लिया है। सरकार ये सबकुछ छिपा रही है, लेकिन यह छिपने वाला नहीं है।

दरअसल हिंदुस्तान की सरकार सुनना नहीं चाहती है। सीमा पर आप देख सकते हैं, उनके हथियारों के मूवमेंट को देख सकते हैं। चाइना युद्ध की तेयारी कर रहा है और हिंदुस्तान की सरकार सो रही है। दिक्कत इस बात की है कि देश की सरकार इवेंट बेस काम करती है। आज यहां इवेंट कर दिया और कल वहां इवेंट कर दिया।

यह सरकार रणनीति के मुताबिक काम नहीं करती है। उन्होंने विदेश मंत्री के बयानों के हवाले से कहा कि हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की रणनीति बनानी चाहिए। उसको देखने की जरूरत है। इन मुद्दों पर सरकार के प्रतिनिधियों को समझ को और गहरा करने की जरूरत है।

Share:

देश में इतनी नफरत कैसे हो सकती है - राहुल गांधी

Fri Dec 16 , 2022
जयपुर । भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के सौ दिन पूरे होने पर (On Completion of 100 Days) जयपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस में (In Jaipur Press Conference) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि देश में (In the Country) इतनी नफरत कैसे हो सकती है (How can there be so much Hatred) । यह देखने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved