img-fluid

साउथ सिनेमा के नाम रहा ये साल, 10 फिल्मों के साथ-2 इन वेब सीरीज का भी रहा जलवा

December 16, 2022

मुंबई: IMDb ने साल के अंत होने से पहले 10 ऐसी भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जानकारी दी है जो दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के बीच सबसे लोकप्रिय हैं. लिस्ट में साउथ की फिल्मों का दबदबा रहा और कुछ वेब सीरीज ने भी दर्शकों को दिवाना बनाया. आइए जानते हैं 2022 की सबसे चर्चित फिल्में और वेब सीरीज.

IMDb की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हैं 2 बायोपिक्स
जानकारी के लिए आपको बता दें कि छोटे सांख्यिकीय नमूनों (Small statistical samplings)पर आधारित वार्षिक रैंकिंग या आलोचकों की समीक्षाओं को आधार बनाने के बजाय IMDb 200 मिलियन से ज्यादा मंथली विजिटर्स को ध्यान में रखते हुए सबसे लोकप्रिय फिल्मों और वेब सीरीज की अपनी सूची निर्धारित करता है. सबसे लोकप्रिय फिल्मों में रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट और मेजर दो बायोपिक्स हैं जिन्होंने 2022 की सबसे चर्चित भारतीय फिल्मों की आईएमडीबी सूची बनाई है.

लंबे ब्रेक के बाद कमल हासन- ऐश्वर्या की वापसी और दोनों की फिल्में बनी सबसे चर्चित
ऐश्वर्या राय बच्चन ने PS-1 के साथ और कमल हासन ने पांच साल के ब्रेक के बाद विक्रम से फिल्मों में वापसी की और इनकी फिल्मों ने IMDb 2022 की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय मूवीज में अपनी जगह बनाई है.

2022 की सबसे लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज की लिस्ट में 6 सब्सक्रिप्शन-बेस्ड प्लेटफार्म का प्रतिनिधित्व है, जिसमें Prime Video, Netflix, disney+ hotstar, Voot और Zee5 के एक-एक शो और SonyLIV के तीन शो शामिल हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आए.

RRR फेम राजामौली ने किया IMDb का शुक्रिया
आरआरआर 2022 की आईएमडीबी सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्म होने पर बोलते हुए फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने कहा, ‘आरआरआर दोस्ती की एक कहानी है जिससे हर कोई संबंधित हो सकता है, एक ऐसी शैली में बताया गया है जो प्राचीन भारतीय कहानी कहने से प्रेरित है और एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं अपने दिल के बहुत करीब रखता हूं. मैं सम्मान के लिए आईएमडीबी का आभारी हूं और दुनिया भर के दर्शकों को उनके प्यार और प्रशंसा के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. यह जश्न पूरी कास्ट और क्रू का है, जिन्होंने स्क्रीन पर दर्शकों का जादू दिखाने के लिए लगातार काम किया है.


ये हैं इस साल की सबसे चर्चित फिल्में

  1. आरआरआर
  2. द कश्मीर फाइल्स
  3. केजीएफ चैप्टर 2
  4. विक्रम
  5. कंतारा
  6. रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट
  7. मेजर
  8. सीता रामम
  9. पोन्नियिन सेलवनः पार्ट 1
  10. 777 चार्ली

2022 की IMDb मोस्ट पॉपुलर 10 इंडियन वेब सीरीज
बता दें कि 1 जनवरी से 7 नवंबर, 2022 के बीच भारत में थिएटर या डिजिटल पर रिलीज की गई इन सभी फिल्मी की IMDb यूजर्स रेटिंग 7 या अधिक है. यहां हम आपको इस साल की कुछ लोकप्रिय वेब सीरीज के बारे में भी बताते हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आईं.

  1. पंचायत
  2. दिल्ली क्राइम
  3. रॉकेट बॉयज
  4. मानवीय
  5. अपहरण
  6. गुल्लक
  7. एनसीआर डेज
  8. अभय
  9. कैंपस डायरीज
  10. कॉलेज रोमांस

Share:

साल की आखिरी शिवरात्रि पर जरूर करें ये उपाय, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा

Fri Dec 16 , 2022
डेस्क: हिंदू धर्म में प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. मासिक शिवरात्रि भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष दिन होता है. मासिक शिवरात्रि का उपवास रखने से सभी संकट दूर होते हैं और जीवन में उमंग व उल्लास बना रहता है. इस बार मासिक शिवरात्रि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved