नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर निर्भया सामूहिक रेप कांड की 10वीं बरसी पर महिला सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आज के संसदीय कार्य को स्थगित करने का आग्रह किया है. स्वाति मालीवाल ने पत्र लिखकर कहा कि दिसंबर 2012 में हुए दर्दनाक निर्भया रेप कांड की आज 10वीं बरसी है. उन्होंने लिखा, “निर्भया कांड के 10 साल बाद भी देश में लड़कियों के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में हर रोज लगभग रेप के 6 केस सामने आ रहे हैं. देश में 8 माह की बच्ची और 90 साल की बुजुर्ग महिला के साथ भी रेप के मामले सामने आए हैं.”
उन्होंने पत्र में हाल ही में दिल्ली में हुए तेजाब कांड का जिक्र करते हुए लिखा कि 2 दिन पूर्व ही 17 साल की एक लड़की पर तेजाब फेंका गया है जो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. स्वाति मालीवाल ने पत्र में लिखा कि तेजाब बेचना बंद है, उसके बावजूद यह खुलेआम बेचा जा रहा है, जो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस की अवमानना है. उन्होंने कहा कि देश में लड़कियों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन कोई भी सरकार इसके लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है.
निर्भया फंड का किया जिक्र
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को लिखे पत्र में कहा कि देश में लड़कियों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, उसके बावजूद कोई सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है. निर्भया फंड का जिक्र करते हुए कहा कि निर्भया फंड भी लगातार कम होता जा रहा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि आज के संसदीय कार्य को स्थगित कर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए.
चलती बस में हुआ था निर्भया का गैंगरेप
16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई थी. 23 साल की पैरामेडिकल की छात्रा का चलती बस में बर्बरता से रेप किया गया. गैंगरेप के बाद निर्भया 13 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही और आखिरकार 29 दिसंबर को सिंगापुर में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था. इस गैंगरेप की दुनियाभर में निंदा हुई थी. देश में कहीं शांतिपूर्ण, तो कहीं उग्र प्रदर्शन भी हुए थे. दिल्ली में प्रदर्शन के उग्र होने पर मेट्रो सेवा बंद करनी पड़ी थी. रायसीना हिल्स रोड पर तो दिल्ली पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया था. इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें एक आरोपी ने फांसी लगाकर हत्या कर ली, जबकि 4 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved