मेहमानों को शुक्रिया कहें- जिनकी बदौलत इंदौर को ब्रांडिंग के साथ मिलीं कई सौगातें, महापौर को मीडिया ने दिए सुझाव, सुगम यातायात का दिलाया भरोसा
इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) और उसके साथ ही हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर दुल्हन की तरह शहर को सजाया-संवारा जा रहा है। वहीं कल महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने चुनिंदा मीडियाकर्मियों से इन आयोजनों को लेकर सुझाव भी लिए और निगम द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी भी दी। 50 चौराहों पर प्रवासियों का स्वागत होगा। वहीं कल शाम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लगभग 300 एनआरआई से वर्चुअली संवाद करेंगे। ब्रिलियंट में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 100 एनआरआई तो मौजूद रहेंगे, वहीं 200 एनआरआई ऑनलाइन जुड़ेंगे।
अग्निबाण के प्रबंध संपादक राजेश चेलावत (Rajesh Chelawat, Editor of Agniban) ने कहा कि हमें आने वाले मेहमानों का शुक्रिया कहना चाहिए, जिनकी बदौलत इंदौर को ब्रांडिंग के साथ कई सौगातें मिल रही है। हम आने वाले मेहमानों को क्या दे सकते हैं इस पर विचार किया जाना चाहिए। वैसे भी इंदौर अपनी मेहमाननवाजी के लिए ख्यात है ही। एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर होते हुए ब्रिलियंट तक विशेष साज-सज्जा निगम और प्राधिकरण द्वारा की जा रही है, तो शहर के सभी प्रमुख चौराहों, बाजारों का भी कायाकल्प चल रहा है। रातों रात सडक़ों के निर्माण, फुटपाथ के पेवर ब्लॉकिंग बदलने से लेकर विकास से जुड़े कई काम हो रहे हैं, जिनका लाभ इंदौर को लम्बे समय तक मिलता रहेगा, क्योंकि इसमें कई स्थायी काम भी निगम करवा रहा है। मीडिया की ओर से शहर के चौपट पड़े यातायात का सवाल भी उठाया, जिस पर महापौर ने आश्वस्त किया कि ऐसे सभी प्रमुख चौराहों पर यातायात सुगम रहे, उसकी विशेष व्यवस्था की जा रही है। ट्रैफिक वॉलेंटियर की भी तैनाती की जाएगी और कहीं पर भी यातायात जाम की स्थिति न बने इसके पूरे प्रबंध रहेंगे। महापौर श्री भार्गव ने यह भी बताया कि एक गार्डन भी तैयार किया जा रहा है, जिसमें आने वाले प्रवासी पौधारोपण करेंगे। वहीं कल मुख्यमंत्री ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में एनआरआई से वर्चुअल संवाद करेंगे।
आईटी इन्वेस्टमेंट पॉलिसी पर भी चर्चा
एमपी आईटी निवेश प्रोत्साहन नीति और इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर एक परामर्श सत्र कल आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया, जिनमें शहर के बड़े आईटी निवेशक इम्पेटस, यस टेक्नोलॉजी, टास्कस, टीसीएस, आईटी इन्फ्रा डवलपर्स सहित अन्य मौजूद रहे। प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी निकुंज श्रीवास्तव और मप्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डवलपमेंट कार्पोरेशन के एमडी अभिजीत अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि ईज ऑफ डुइंग बिजनेस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
प्रवासी भारतीय जिन होटलों में ठहरेंगे, वहां व्यवस्थाएं होंगी चाक-चौबंद… निगम अफसर पहुंचे निरीक्षण करने
प्रवासी भारतीय शहर की जिन होटलों में ठहरेंगे, वहां तमाम व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हो, इसके लिए कल नगर निगम के अधिकारियों का दल विभिन्न होटलों और उसके मार्गों का निरीक्षण करने पहुंचा। कई जगह खराब सडक़ें देख अधिकारियों ने ठेकेदार को मौके पर बुलाकर काम शुरू कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उस मार्ग की सभी लाइटें और सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखे जाने पर चर्चा हुई।
कल शाम को नगर निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर और जनकार्य विभाग के कई अफसरों की टीम शहर की विभिन्न बीस बड़ी होटलों के मार्गों का निरीक्षण करतेे हुए होटलों तक पहुंचे और रास्ते में कहां-कहां परेशानियां हैं, इसको लेकर चर्चा हुई। अधिकारियों का कहना है कि कुछ होटलों के आसपास की सडक़ें खस्ताहाल थी, जिसे सुधारने के लिए काम शुरू कराया जाएगा, वहीं रास्ते में सर्विस रोड और कुछ अन्य स्थानों पर सीएनडी वेस्ट का ढेर लगा था, जिसे हटवाने को कहा गया। विद्युत यांत्रिकी विभाग के अफसरों को भी कहा गया है कि वे होटलों की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों की विद्युत व्यवस्था एक बार अपने स्तर पर जांच लें, क्योंकि कई जगह स्ट्रीट लाइटें और एलईडी बंद होने की शिकायते हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिन स्थानों पर सडक़ें खस्ताहाल है, वहां काम शुरू कराए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved