सीहोर। सीहोर रेलव स्टेशन पर लंबे समय से रेलो के स्टापेज की मांग को लेकर स्थानीय नागरिक और संस्थाएं लगातार आंदोलन कर रही हैं। सीहोर स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनो का ठहराव न होने के साथ ही कोरोना काल में बंद हुई रेलो को भी पुन: ठहराव की मांग को लेकर सैकड़ो लोग गुरूवार को रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पश्चिमी रेलवे महाप्रबंधक अशोक मिश्रा के सीहोर भ्रमण के दौरान कई समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौपे। पश्चिम रेल्वे महाप्रबंधक श्री मिश्रा के रेल्वे स्टेशन आगमन पर कालापीपल के विधायक कुणाल चौधरी, पूर्व नपाध्यक्ष तथा सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश राय, सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले के नेतृत्व में बड़ी सं या में उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसजनों ने कहा कि प्रतिदिन खेतीहर मजदूर किसान नौकरी पेशा, व्यवसायी, धार्मिक श्रद्धालुओं का आना जाना बना रहता था। किन्तु गाडिय़ाँ अन्य छोटी-छोटी तहसील स्तर के स्टेशन कालापीपल, शुजालपुर, बैरछा, मक्सी, तराना आदि छोटे-छोटे स्टेशनों पर रूक रही है। सीहोर स्टापेज नही होने के कारण बैरागढ़ व भोपाल रेल्वे स्टेशन से उक्त ट्रेनों को पकडऩा पड़ता था। जिससे यात्रियों का जिससे यात्रियों का अतिरिक्त पैसा व समय बर्वाद होता रहता है।
विधायक राय ने चार सूत्रीय मांग रखी
विधायक श्री राय ने मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों के लिए विशाल वेटिंग कक्ष निर्माण, रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों के लिए भोजनालय की व्यवस्था, प्लेट फार्म क्रमांक 02 अत्यधिक छोटा और उसका पहुंच मार्ग भी दुरूस्त नही है उसका उन्नयन आवश्यक है, रेल्वे स्टेशन पर पुलिस थाने का निर्माण, रेल्वे स्टेशन के दोनो प्लेट फार्मो पर दूध पार्लर की व्यवस्था, प्लेट फार्म पर वाईफाई की सुविधा के साथ यात्रियों को ट्रेन संबंधी सूचनार्थ हेतु डिजीटल वोर्ड का परिचालन आवश्यक है। इसी के साथ श्री राय ने तीन ब्रिज की मांग भी रखी। वर्तमान में सीहोर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनो का स्टापेज कराने की मांग रखी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved