• img-fluid

    Ind vs Ban : लिटन दास से ऐसा क्या कहा, जिससे मचा बवाल- सिराज ने किया खुलासा

  • December 16, 2022

    नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच चटगांव टेस्ट (Chittagong Test) के दूसरे दिन (second day) टीम इंडिया (Team India) ने खुद को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा लिया है और इसका काफी हद तक क्रेडिट मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को जाता है, जिन्होंने 9 ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सिराज ने बांग्लादेश को पहली पारी में पहली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शंटो (Najmul Hussain Shanto) के रूप में पहला झटका दे दिया था। सिराज के खाते में शंटो के अलावा जाकिर हसन और लिटन दास का विकेट भी आया। लिटन दास और सिराज के बीच कुछ बहस (debate between Liton Das and Siraj) भी देखने को मिली थी और अगली ही गेंद पर यह बांग्लादेशी बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हो गया था।


    दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज से जब पूछा गया कि उन्होंने लिटन दास से ऐसा क्या कहा था, तब उन्होंने जवाब में कहा, ‘नहीं, ऐसा कुछ नहीं, बस यह कहा था कि यह टी20 क्रिकेट नहीं है, टेस्ट क्रिकेट है, जरा सही से खेलो।’ लिटन दास ने इसके बाद अपने कान पर हाथ रखकर सिराज को दोबारा कहने के लिए कहा। अंपायर ने बीच में आकर दोनों खिलाड़ियों को रोका।

    अगली ही गेंद पर लिटन दास जैसे ही आउट हुए, सिराज ने मुंह पर अंगुली रखकर उन्हें सेंड ऑफ दिया, वहीं विराट कोहली इस दौरान लिटन की नकल उतारते दिखे। मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक 133 रन ही बनाए हैं, जबकि उसके आठ बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए हैं।

    Share:

    संसदीय समिति की सिफारिश- अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिले 100 दिन की छुट्टी

    Fri Dec 16 , 2022
    नई दिल्ली। गृह मंत्रालय (home Ministry) से संबद्ध संसदीय समिति (parliamentary committee) ने कहा है कि अर्धसैन्य बल (paramilitary forces) के जवानों को साल में 100 दिन छुट्टी का लाभ (100 days leave benefit in a year) मिलना चाहिए। संसदीय समिति ने कहा है कि इस समय फील्ड ड्यूटी में तैनात जवानों (jawans posted in […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved