img-fluid

इंदौर खण्डवा मार्ग पर दो बसों की आमने सामने हुई टक्कर, 15 से अधिक लोग घायल

December 15, 2022

खंडवा। मध्यप्रदेश (Madhya Padesh) के इंदौर (Indore) इच्छापुर हाईवे (ichchapur highway) पर सुबह (Morning) दो बसों (Two Bus) की आमने-सामने टक्कर (Accident) हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं, 30 से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दोनों ही बसों के अगले हिस्से चकनाचूर हो गए। फिलहाल घायलों को इंदौर और महू के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है।

दरअसल, छनेरा से इंदौर जाने वाली बस यादव श्री और आर्य बस सर्विस के बीच इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर टक्कर हुई। यह घटना बाई ग्राम के पास आमने-सामने की भिड़ंत में हुई है। खंडवा के छनेरा से इंदौर चलने वाली यादव श्री बस और आर्य बस सर्विस की बस की आमने सामने से भिड़ंत हो गई है। इस घटना में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई। 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।


यह दुर्घटना सिमरोल के बाइ ग्राम में गुरुवार सुबह की बताई जा रही है, जहां दो बसों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना में आठ लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। कुछ घायलों को इंदौर भेजे जाने की सूचना है।

बाई ग्राम की सरपंच के पति लवलेश मीणा ने बताया कि जैसे ही बस दुर्घटना की सूचना मिली वह और उनके परिवारों सदस्यों ने सभी घायलों को गाड़ी में से निकाल कर अस्पताल रवाना किया। लवलेश मीणा ने बताया कि घायलों को निकालते समय हमने एक मृतक को भी निकाला है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। लवलेश में बताया कि टक्कर बड़ी जबरदस्त थी। जिसके चलते दोनों ही बसों के आगे के भाग लगभग पूरी तरह खत्म हो चुके हैं।

Share:

बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने

Thu Dec 15 , 2022
नई दिल्ली । बिहार में (In Bihar) जहरीली शराब से हो रही मौतों (Death due to Spurious Liquor) और अराजकता (Anarchy)का मुद्दा लोकसभा में उठाते हुए (Raising the Issue in Loksabha) भाजपा सांसद (BJP MP) सुशील कुमार सिंह (Sushil Kumar Singh) ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने (Imposition of President’s Rule in Bihar) की मांग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved