img-fluid

शाहरुख खान ने खुद बताई अक्षय कुमार के साथ फिल्म न करने की वजह, बेहद दिलचस्प है किस्सा

December 15, 2022

मुंबई। बॉलीवुड में कई सुपरस्टार्स हैं जो एक साथ फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं, कुछ ऐसे सितारे भी इंडस्ट्री में मौजूद हैं जिन्होंने या तो बहुत कम काम किया है या फिर बिलकुल भी नहीं किया है। ऐसे ही दो कलाकार शाहरुख खान और अक्षय कुमार भी हैं। दिल तो पागल है में अक्षय के गेस्ट अपीरियंस को छोड़ दे तो दोनों कलाकार एक साथ कभी बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं।

दोनों ही सितारों के फैंस उन्हें एक साथ बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, लेकिन यह अब तक संभव नहीं हो सका है। इससे जुड़ा किस्सा भी बहुत दिलचस्प है। एक बार जब इस बारे में जब शाहरुख खान से पूछा गया तो उन्होंने इस पर अपने अंदाज में जवाब दिया। दरअसल, शाहरुख को फिल्म इंडस्ट्री में उनके हाजिर जवाबी के लिए जाना जाता है। एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे अक्षय के साथ काम न करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया।


उन्होंने कहा कि हमारी टाइमिंग मैच नहीं करती इस वजह से वह उनके साथ काम नहीं कर सकते। किंग खान ने कहा, ”मैं क्या कहूं? मैं उनकी तरह जल्दी नहीं जागता। जब वह जागने वाले होते हैं, मैं सोने जाता हूं। उनका दिन जल्दी शुरू होता है। जब मैं काम शुरू करता हूं, वह पैक-अप करके घर जा रहे होते हैं। मैं रात में जागने वाला इंसान हूं। मेरी तरह बाकी लोगों को रात में काम करने की आदत नहीं हैं।”

इस दौरान उन्होंने आगे बताया था कि वह अगर अक्षय के साथ काम करेंगे तो सेट पर दोनों की कभी मुलाकात हो ही नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं लेकिन हमारी टाइमिंग कभी भी मैच नहीं करेगी।

Share:

मुश्किल में फराह खान के पति शिरीष कुंदर, CM योगी पर अभद्र टिप्पणी मामले में कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

Thu Dec 15 , 2022
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। 2017 में शिरीष कुंदर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह विवादों में आ गए थे। अब पांच साल बाद शिरीष के इसी बयान पर इलाहाबाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved