नई दिल्ली। केद्र सरकार के नियंत्रण से टाटा ग्रुप के नियंत्रण में जाने वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों के संचालन में केबिन क्रू की कमी के कारण देरी हो रही है। मामले की जानकारी रखने वाले अफसरों ने इस बात का खुलासा किया है। बता दें कि यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब पिछले ही हफ्ते एयर इंडिया की अमेरिका और कनाडा जाने वाली कम से कम छह उड़ानें केबिन क्रू की कमी के कारण देर हो गईं थीं।
इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया है कि इंजीनियरिंग से जुड़े कारणों के कारण एयर इंडिया के कई विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट एआई-805 जिसे शाम 7.30 बजे पुनः मुंबई पहुंचना था उसे अगली सुबह 4 बजे के लिए रिशिड्यूल्ड कर दिया गया।
जानकारों के मुताबिक केबिन क्रू की कमी से निपटने के लिए एयर इंडिया कुछ समय पूर्व नवंबर में वीआरएस के लिए अप्लाई कर चुके कर्मियों को काम पर वापस बुलाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि केबिन क्रू की कमी के कारण डीजीसीए की ओर से वर्ष में अधिकतम 1000 घंटे उड़ान की बंदिश के बावजूद 200 से अधिक क्रू मेंबर ओवरटाइम उड़ान भर चुके हैं और अगले दो महीने वे उड़ान भर पाने में सक्षम नहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved