उज्जैन। जिले में छोट-बड़े किसानों की संख्या 1 लाख 10 हजार के करीब है। उनमें से लगभग 36 प्रतिशत किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं। इस वजह से हजारों किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का करोड़ों रुपया नहीं पहुँच पाया है।
कृषि विभाग से जुड़े अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि 5 बीघा से कम या इससे अधिक जमीन वाले किसानों की जिले में संख्या 1 लाख 10 हजार के लगभग है। वहीं केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शर्तों के मुताबिक यह सम्मान निधि किसानों के बैंक खाते में सरकार द्वारा सीधे भेजी जाती है। इसके लिए संबंधित किसान का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है। केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्यके किसान को 500 रुपए महीने के हिसाब से वर्ष में 2 या 3 बार पूरे साल की 6 हजार रुपए की राशि दी जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved