img-fluid

रेड सिग्नल में घुसी हंस ट्रेवल्स की बस, दो युवकों को लिया चपेट में, एक की मौत

December 15, 2022

इंदौर। रेड सिग्नल (Red Signal) में निकली हंस ट्रेवल्स (Hans Travels) की बस ने दो बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी इलाजरत है।


24 वर्षीय प्रदीप निवासी सिंरोज विदिशा को मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया। उसके साथी का चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रदीप के दोस्त राहुल ने बताया कि प्रदीप टेलरिंग का काम करता था। प्रदीप और उसका साथी कल विराज नगर में दोस्त को छोडक़र लौट रहे थे। तभी  आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी चौराहे पर सिग्नल खुलते ही प्रदीप बाइक निकालने लगा। उसके साथ उसका साथी भी था। जैसे ही दोनों अन्य वाहन चालकों के साथ बीच चौराहे पर पहुंचे तो दूसरी ओर से हंस ट्रेवल्स की बस आ गई। उक्त बस रेड सिग्नल में आ रही थी और प्रदीप की बाइक उसमें उलझ गई। लोगों ने शोर मचाया तो चालक ने बस रोकी। दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आईं। हंस ट्रेवल्स की बसों से शहर में कई बार हादसों हो चुके हैं।

Share:

सुबह मावठे से भीगा शहर, रात का पारा भी गिरा

Thu Dec 15 , 2022
– शाम तक ऐसा ही रहेगा मौसम,  अब और बढ़ेगी ठंड इंदौर। शहर में आज सुबह ठंड में बारिश जैसा नजरा देखने को मिला। सुबह 5 से 6 के बीच पूरे शहर में हल्की से तेज बारिश हुई। सर्दी के दिनों में होने वाली इस बारिश को मावठा भी कहा जाता है। मौसम विभाग ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved