• img-fluid

    भेरूघाट में फिर हादसा, दो बसें भिड़ी, कई यात्री घायल, एक की मौत

    December 15, 2022

    इंदौर। आज सुबह भेरूघाट (Bherughat) में फिर भीषण सडक़ हादसा हो गया, जिसमें इंदौर की ही दो बसें आमने-सामने से भिड़ गई। घटना इतनी भीषण थी कि दोनों बसों के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया और ड्राइवर का  केबिन पिचक गया, जिसमें बैठे ड्राइवर और  यात्री उसमें फंस गए।  इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है।


    सिमरोल पुलिस (Simrol Police) ने बताया कि घटना आज सुबह सवा बांईग्राम शनि मंदिर के समीप 10 बजे हुई। बताया जा रहा है कि  इंदौर से जा रही यादव ट्रेवल्स और खंडवा से आ रही अथर्व ट्रेवल्स  की बसें घाट में टर्न लेने के दौरान आमने-सामने से भिड़ गई। संभवत: एक बस का स्टेयरिंग या ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है।  घटना इतनी भीषण थी कि बस में बैठे कई यात्रियों को जहां गंभीर चोटें आई, वहीं ड्राइवर के हिस्से का अगला कैबिन पुरी तरह चकनाचूर हो गया। इस हिस्से में बैठे यात्री और ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गए।  पहले आसपास के लोगों ने बस के केबिन में फंसे यात्रियों को निकाला। बाद में सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी एक शव को बाहर निकाला गया है, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, इनमेंं से 10 की हालत गंभीर है, जिन्हें एमवाय पहुंचाया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के बाद खंडवा रोड पर जाम लग गया। तेजाजी नगर तक वाहन जाम में फंसे हैं।  इससे पहले भी भेरूघाट पर बस हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है।

    Share:

    चीन पर नेहरू के समय भी हुई थी गलती, मनीष तिवारी ने की चर्चा की मांग

    Thu Dec 15 , 2022
    नई दिल्‍ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) में 9 दिसंबर को चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प को लेकर एक तरफ जहां भारत एक्‍शन (Bharat Action) में आ गया तो वहीं दूसरी ओर अब सरकार को विपक्ष भी घेर रहा है। आपको बता दें कि गत दिवस कांग्रेस के लोकसभा सदस्य मनीष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved