भोपाल । राजधानी के अवधपुरी इलाके (Awadhpuri locality) में झागरिया बाइपास पर बुधवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो (high speed bolero) ने दो बाइक सवारों को बीच सड़क पर रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित बोलेरो चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के शमशाबाद से एक बदमाश बोलेरो को चुराकर भोपाल की ओर भागा। बोलेरो मालिक ने उसे गाड़ी चोरी करते हुए देख लिया था और वह मोटरसाइकल पर अपने एक साथी के साथ बोलेरो का पीछा करने लगा। बोलेरो मालिक गाड़ी का पीछा करते हुए झागरिया बायपास (Jhagaria Bypass) तक आ गए। यहां उन्होंने किसी तरह बोलेरो को ओवरटेक किया और उसे रोकने के उद्देश्य से बाइक बीच सड़क पर खड़ी कर दी। लेकिन आरोपित वहां रुकने की बजाय तेज रफ्तार से दोनों बाइक सवारों को रौंदते हुए भाग निकला। पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, आरोपित बोलेरो चोर की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved