मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party ) अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। मुंबई लाकर उससे पूछताछ की जा रही है।
मुंबई पुलिस ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि शरद पवार (Sharad Pawar) को जान से मारने वाले नारायण कुमार सोनी को बिहार से गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। उसने मंगलवार को शरद पवार को उनके सिल्वर ओक आवास पर फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले की शिकायत के बाद काल ट्रेस करके उसे बिहार से गिरफ्तार किया गया है।
मुंबई पुलिस (mumbai police) ने बताया कि नारायण कुमार सोनी (Narayan Kumar Soni) की मानसिक हालत ठीक नहीं है। अब तक की छानबीन में उसने बताया कि वह दस साल तक पुणे में रहा था। उस समय उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति से शादी कर ली। इस मामले में उन्होंने शरद पवार से संपर्क किया था, लेकिन शरद पवार ने उसकी कोई मदद नहीं की थी। इसी वजह से वह शरद पवार से नाराज है और उन्हें मंगलवार को धमकी दी थी। इस मामले की छानबीन जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved