लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के एक डॉक्टर को अपनी डॉक्टर पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए. बताया गया कि डॉक्टर ने अपने पिता की मदद से पहले डॉक्टर पत्नी की हत्या की, उसके बाद सूटकेस में ठूंसकर क्लिनिक ले गया और वहां एंबुलेंस बुलाई. उसके बाद लगभग 400 किलोमीटर दूर ले जाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मामले में आरोपी डॉक्टर पति और उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, आयुर्वेदिक डॉक्टर वंदना शुक्ला की साल 2014 में लखीमपुर शहर के मोहल्ला बहादुरनगर निवासी अभिषेक से शादी हुई थी. दंपति ने सीतापुर रोड पर गौरी चिकित्सालय नाम से एक अस्पताल बनाया और वहां प्रैक्टिस करते थे. पुलिस ने कहा कि धीरे-धीरे दंपति के बीच वैवाहिक विवाद शुरू हो गए और वंदना ने चामलपुर के लक्ष्मी नारायण अस्पताल में अभ्यास करने का फैसला किया. पुलिस ने बताया कि 26 नवंबर की रात अभिषेक अवस्थी ने अपने पिता गौरी शंकर अवस्थी के साथ मारपीट के दौरान वंदना पर एक भारी वस्तु से वार किया. घटना में वंदना के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई. पत्नी की हत्या के बाद अभिषेक ने कोतवाली सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
पुलिस को किया गुमराह
लखीमपुर सदर के सर्किल अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को अभिषेक ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस को बताया कि वह कुछ कीमती सामान लेकर घर से चली गई थी. पुलिस को दंपति के वैवाहिक मुद्दों के बारे में पता चला. इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर अभिषेक की निगरानी करनी शुरु कर दी. खीरी के एएसपी अरुण कुमार सिंह बताया कि शक के चलते अभिषेक को 12 दिसंबर को कड़ाई से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
सूटकेस में बंद कर 400 किमी दूर अंतिम संस्कार किया
पुलिस की पूछताछ में अभिषेक ने अपना जुर्म कबूला. पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने बताया कि पत्नी की हत्या कर उसके शव को एक सूटकेस में बंद कर दिया और उनके क्लिनिक गौरी चिकित्सालय ले गए. वहां एंबुलेंस बुलाई. आरोपी ने एंबुलेंस चालक को बताया कि पत्नी की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई और उसके शव का शीघ्र दाह संस्कार करना है. लगभग 400 किमी दूर गढ़ मुक्तेश्वर में शव का अंतिम संस्कार किया. पुलिस ने बताया कि अभिषेक ने उसके पिता के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved