- वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया अंतर्राज्यीय स्मैक तस्कर
- शाहिस्तावाद के ग्रामीणों ने स्कूल की भूमि से अतिक्रमण हटाने बाउंड्री का बनवाने जनसुनवाई में दिया ज्ञापन
- तस्कर से एक लाख की 10 ग्राम स्मैक व मोटरसाइकिल जप्त
गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में नशा माफियाओं, नशा तस्करों आदि के विरूद्ध एक अभियान के रूप में कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध एक के बाद एक कार्यवाहियां कर उन्हें नेस्?तनावूद किया जा रहा है । इसी क्रम में एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्?या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में जिले के मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह बघेल एवं उनकी टीम द्वारा गत दिनांक 12 दिसंबर को नशे के विरूद्ध एक और कार्यवाही करते हुये वाहन चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को 10 ग्राम स्मैक के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 12 दिसंबर के दोपहर के समय मृगवास थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कडैयाकला की पुलिया के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान ग्राम बाकन्?या तरफ से आ रही काले-सिल्वर रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक क्रछ्व17 स्ञ्ज 1857 को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया तो उसके चालक द्वारा मोटर सायकल की स्पीड धीमी कर फिर एकदम से स्पीड बढ़ाकर और कट मारते हुये भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा जिसका पीछा व घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
जिसने पूछताछ पर अपना नाम भगवान सिंह पुत्र छतरलाल मीना उम्र 23 साल निवासी ग्राम अर्जुनपुरा, मनोहर थाना, जिला झालावाड़, राजस्थान का होना बताया । पुलिस के रोकने पर जिसके इस तरह स्पीड बडाकर भागने का प्रयास करने से पुलिस को उस पर संदेह होने से पुलिस द्वारा जिसकी विधिवत तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई । बरामद स्मैक के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि वह उक्त स्मैक उसके गांव के ही पप्?पूलाल पुत्र देवलाल मीना से खरीदकर बीनागंज तरफ ट्रक ड्राइवरों को फुटकर में बेचने के लिये जा रहा था । पुलिस द्वारा तस्कर के पास से मिली 10 ग्राम स्मैक कीमती 01 लाख रुपये एवं तस्करी में प्रयोग की जा रही हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक क्रछ्व17 स्ञ्ज 1857 कीमती 50 हजार रुपये सहित कुल 1.50 लाख का मशरूका विधिवत जप्त कर आरोपी भगवान सिंह मीना को गिरफ्तार किया एवं आरोपी जिस पप्पूलाल मीना से स्मैक खरीदकर लाया था, को भी प्रकरण में नामजद करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना मृगवास में अप.क्र. 397/22 धारा 8, 21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । प्रकरण के फरार आरोपी पप्पू लाल मीना के पीछे पुलिस टीम सघनता से लगी हुई है और जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा । मृगवास थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह बघेल, सानई चौकी प्रभारी सउनि अनिल कदम, आरक्षक शिवप्रताप सिंह तोमर, आरक्षक अशोक वारिया, आरक्षक नरेंद्र ओझा, आरक्षक नीरज धाकड, आरक्षक नरेन्द्र मीना, आरक्षक विक्रम देथलिया एवं आरक्षक विकास राठौर की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।