• img-fluid

    मंदसौर से सामने आई प्‍यार की नई मिशाल, राधा के लिए अफसर मंसूरी बना ‘कृष्णा’

  • December 14, 2022

    मंदसौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर में प्रेम के लिए धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. जिले में पिछले सात महीने में छह लोगों ने धर्म परिवर्तन (Religion change) कर सनातन धर्म अपनाया है. इस बार मंदसौर जिले के अफसर मंसूरी ने मजहब बदला है. हिंदू धर्म अपनाकर अब अफसर मंसूरी अब ”कृष्णा सनातनी” बन गए हैं.

    अफसर का कहना है कि वह करीब पांच सालों से सनातनी (Sanatani) बनने के बारे में सोच रहे थे. यह भी पता चला है कि अफसर की पत्नी हिंदू है. उसका नाम राधा है. दोनों ने पांच साल पहले शादी कर ली थी. अब अफसर मंसूरी हिंदू बन गए हैं.

    दरअसल, जिले के कचनारा गांव के रहने वाले 32 साल के अफसर मंसूरी ने सोमवार को मंदसौर के गायत्री मंदिर में विधि विधान के साथ मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया. अफसर के अनुसार, उसकी शुरू से ही सनातन धर्म मे आस्था रही है. पेशे से ड्रायवर रहे अफसर कई सालों से मंगलवार का व्रत भी करते आ रहे हैं.


    पांच साल से सनातनी बनने की थी इच्छा
    अफसर का कहना है कि पिछले पांच सालों से वह सार्वजनिक रूप से सनातनी बनाना चाहते थे. मगर, कोई रास्ता नहीं मिल रहा था. पिछले दिनों उसकी मुलाकात चेतन्य सनातनी से हुई. उन्होंने सनातनी बनने की पूरी प्रक्रिया बताई थी.

    पर्चे से शुरू हुआ प्यार, कृष्णा सनातनी बनने तक पहुंचा
    अफसर मंसूरी ने बताया कि वह ड्रायवरी करता है. इस दौरान उनका दूसरे राज्यों में भी जाना होता था. ऐसे ही राजस्थान के उदयपुर में अस्पतालों में लगने वाले कैंप में मरीजों को लेकर जाता था. कभी-कभी उसके साथ मरीज की देखभाल करने के लिए राधा नाम की युवती भी साथ चली जाती थी. राधा मंदसौर के ही पास के गांव कयामपुर की रहने वाली है.

    एक बार अशरफ में राधा को एक पर्चा दिया, जिसमें कैंप में जाने वाले मरीजों से मोबाइल नंबर थे. पर्चे में अफसर का भी मोबाइल नंबर लिखा था. मरीजों को कैंप में ले जाने को लेकर उन दोनों के बीच आए-दिन बात होती रहती थी. बातों ही बातों में अफसर और राधा को एक-दूसरे से प्यार हो गया.

    कृष्णा सनातनी.
    अफसर मंसूरी ने विधि-विधान के साथ पूजा की और वह अब कृष्णा सनातनी बन गए हैं.

    प्यार के बाद शादी का किया फैसला
    प्यार बढ़ा तो अफसर और राधा ने शादी का फैसला किया. अफसर परिवार से अलग ही रहता था, तो किसी ने उसे धर्म बदलने को लेकर रोक-टोक नहीं की. दोनों ने पांच साल पहले एक मंदिर में शादी कर ली थी. फिर उसे चैतन्य सनातनी मिले.

    अफसर ने चैतन्य को सनातन धर्म अपनाने की बात कही. इसके बाद सोमवार को चैतन्य सिंह के सहयोग से अफसर की सनातन धर्म अपनाने की प्रक्रिया पूरी की गई.

    बीते सात महीने में छह मुस्लिम बने सनातनी
    बता दें कि, मंदसौर में पिछले सात महीने में छह मुस्लिमों ने सनातन धर्म अपनाया है.

    – 27 मई को पत्रकार शेख जफर कुरेशी सनातन धर्म अपनाकर चैतन्य सिंह राजपूत बने थे. जफर शेख के चैतन्य सिंह बनने के बाद उनकी धर्म परिवर्तन के मामलों में अहम भूमिका रही है.

    – 9 सितंबर को जोधपुर की इकरा सनातन धर्म अपनाकर इशिका बन गई थीं.

    – 30 सिंतबर को निसार मोहम्मद ने हिंदू धर्म अपनाकर सोनू सिंह बन गए हैं.

    – अक्टूबर में भी एक शख्स ने धर्म बदला था.

    – अक्टूबर में ही नाजनीन बनो ने सनातन धर्म अपना कर अपनी पहचान बदल ली.

    – अब अफसर मंसूरी ने सनातनी अपनाते है कृष्ना सनातनी बन गए है.

    Share:

    दिल्ली में बढ़ेगी ठंड तो एमपी- महारष्‍ट्र में होगी बिन मौसम बरसात, जाने अपने शहर का हाल

    Wed Dec 14 , 2022
    नई दिल्ली। उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है. वहीं, दक्षिण के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बिन मौसम बरसात (rain) होने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के प्रभाव में दक्षिण-पूर्व और उत्तरी केरल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved