• img-fluid

    23 दिसंबर को होगा IPL 2023 का मिनी ऑक्‍शन, देखें किस दिग्गज का कितना है बेस प्राइस

  • December 14, 2022

    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए होने वाली मिनी ऑक्शन(Auction) में दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Captain Ben Stokes) और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन (cameron green) आकर्षण का केंद्र होंगे. यह ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी, जिसमें 87 खाली स्लॉट के लिए कुल 405 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.

    इंग्लैंड (England) के टेस्ट कप्तान स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए, जबकि इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) की बेस प्राइस एक करोड़ रुपए है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजी ऑलराउंडर (bowling all rounder) की सख्त दरकार रहती है.


    2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर
    केन विलियमसन, रिली रोसो, जेसन होल्डर, सैम करन, कैमरून ग्रीन, टॉम बैंटन, निकोलस पूरन, फिल साल्ट, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, ट्रेविस हेड, जिमी नीशन, रसी वेन डेर दुसेन, क्रिस लिन, जैमी ओवर्टन, क्रैग ओवर्टन, टायमल मिल्स जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

    ईशांत और रहाणे का बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रुपये
    ऐसे में बेन स्टोक्स और कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. दो या तीन फ्रेंचाइजी टीमें इन पर 15 से 17 करोड़ तक का दांव लगा सकती हैं. भारत के अधिकतर खिलाड़ी किसी न किसी टीम से जुड़े हुए हैं और ऐसे में भारतीय टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे पर अच्छी बोली लग सकती है. इन दोनों की बेस प्राइस एक करोड़ रुपए है.

    हालांकि यही बात ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे के लिए नहीं कही जा सकती है. उन्होंने अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखी है. जिन अन्य खिलाड़ियों पर मोटी बोली लग सकती है, उनमें साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो भी शामिल हैं. उन्होंने भारतीय मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के उदीयमान बल्लेबाज हैरी ब्रूक का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए है.

    बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्या कहा?
    भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Secretary Jai Shah) ने अपने बयान में कहा, ‘कुल 405 खिलाड़ियों में से 273 खिलाड़ी भारत के और 132 खिलाड़ी विदेशों के हैं. इनमें एसोसिएट देशों के चार खिलाड़ी भी शामिल हैं. जिन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है उनकी संख्या 119 है जबकि 282 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है. अधिकतम 87 स्थान खाली हैं जिनमें 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.’

    किस टीम के पर्स में बचा सबसे ज्यादा पैसा?
    कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के पास जहां सबसे कम 7.2 करोड़ रुपए ही बचे हुए हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पास सर्वाधिक 43.25 करोड़ रुपए और 13 स्थान खाली है. पिछले सीजन में सनराइजर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और इस बार और मजबूत टीम बनाने की कोशिश करेगा.

    पिछले सत्र में लचर प्रदर्शन करने वाली एक अन्य टीम पंजाब किंग्स भी मनचाहे खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगा क्योंकि उसके पास 32.20 करोड़ रुपए की धनराशि बची है. चेन्नई सुपर किंग्स (20.45 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जाइंट्स (23.35 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (20.55 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (19.45 करोड़ रुपये) और गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (19.25 करोड़ रुपये) के पास भी कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने लायक धनराशि है.

    Share:

    UP: 2024 लोकसभा चुनाव की व्यापक तैयारी, CM योगी के साथ हुई हाईलेवल मीटिंग

    Wed Dec 14 , 2022
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हाल में हुए उपचुनाव (by-election) में पार्टी के प्रदर्शन और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों (2024 Lok Sabha Elections Preparations) को लेकर भाजपा नेतृत्व (BJP leadership) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के साथ लंबी बैठक की है। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved