img-fluid

13 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 13, 2022

1. PM मोदी की टिप्पणी पर ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने जताई सहमति, कहा- आज का युग युद्ध का नहीं है

ब्रिटेन (यूके) के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की टिप्पणी से सहमति जताई है। यूके सरकार (UK government) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, क्लेवरली ने सोमवार को कहा कि यूरोप में शांति (peace in europe) का एकमात्र मार्ग रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को समाप्त करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा कि “मैं जानता हूं कि आज का युग युद्ध का युग नहीं है”। क्लेवरली ने कहा कि वह (पुतिन) 19वीं सदी की शाही विजय की लड़ाई लड़ रहे हैं, जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय व्यवहार (international dealings) की अवमानना कर रहे हैं और आज के मूल्यों का घोर तिरस्कार कर रहे हैं। साथ ही दुनिया के सबसे बड़े खाद्य और उर्वरक उत्पादकों (food and fertilizer manufacturers) में से एक पर हमला करके, वह वैश्विक कीमतों को बढ़ा रहे हैं और दुनिया भर के कुछ सबसे गरीब लोगों के लिए और भी अधिक परेशानी बढ़ा रहे हैं।

 

2. Ranbir Kapoor पाकिस्तानी फिल्म में काम करने के लिए हैं तैयार! अभिनेता ने खुद बताई वजह

अभिनेता रणबीर कपूर (actor ranbir kapoor) हाल ही में सऊदी अरब में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए और इस दौरान उन्हें वैरायटी इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं इस दौरान वह वहां मौजूद ऑडियंस से भी मुखातिब हुए, जिसमें कई लोगों ने रणबीर कपूर से सवाल किए और अभिनेता ने भी बड़ी बेबाकी के साथ जवाब दिया। इवेंट में मौजूद एक निर्माता ने उनसे पाकिस्तानी फिल्म में काम करने के लिए भी पूछा। रेड फिल्म सी फेस्टिवल इवेंट के दौरान एक फिल्म निर्माता ने रणबीर कपूर से कहा कि अब हमारे पास सऊदी अरब जैसा एक मंच है जहां हम संयुक्त रूप से फिल्में कर सकते हैं, मुझे आपको एक फिल्म के लिए साइन करना अच्छा लगेगा। क्या आप सऊदी अरब में अपनी टीम के साथ पाकिस्तानी टीम के साथ काम करना पसंद करेंगे।

 

3. देश में 41.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, सरकार ने राज्यसभा में कही यह बात

देश में पिछले 16 साल में 40 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से मुक्त हो चुके हैं। केंद्र सरकार (Central government) ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की रिपोर्ट का हवाले से इस बात का दावा किया है। सरकार ने राज्यसभा में कहा कि भारत में 2005-06 से 2019-21 के बीच 41.5 करोड़ लोग गरीबी की बेड़ियों से आजाद हो चुके हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ऑक्सफोर्ड गरीबी एवं मानव विकास पहल (OPHI) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की ओर से जारी वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2022 रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 41.5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हो चुके हैं। यह आंकड़ा 2005-06 से 2019-21 के बीच का है।

 


 

4. विरोध करने पर सरेआम फांसी दे रही ईरानी सरकार, कैदी मजीद रजा को क्रेन से लटकाकर दी फांसी

ईरान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Protest against the government in Iran) कर रहे प्रदर्शनकारियों को सरेआम फांसी दी जा रही है। मिजान समाचार एजेंसी के मुताबिक विरोध की आवाज उठाने के आरोप में एक सप्ताह से भी कम समय में दो लोगों को सरेआम मौत की सजा दी गई है। समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक ईरान में एक प्रदर्शनकारी को दो सुरक्षाकर्मियों को चाकू मारने का दोषी पाए जाने के बाद सरेआम फांसी दे दी गई। देश के सख्त महिला ड्रेस कोड का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए पुलिस हिरासत में महसा अमिनी की मौत के बाद सरकार विरोधी प्रदर्शनों को लेकर पिछले हफ्ते मोहसिन शेखरी को फांसी पर लटकाए जाने के बाद यह दूसरी फांसी है। ईरान में धर्मतंत्र को चुनौती देने वाले हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए एक और कैदी मजीद रजा रहनवार्द को सोमवार को सरेआम एक क्रेन से लटकाकर फांसी दे दी। यह फांसी दूसरों के लिए एक भयानक चेतावनी थी। मजीद को यह फांसी एक माह से भी कम समय की जेल के बाद प्रदर्शन के दौरान दो सुरक्षा बलों की हत्या के आरोप में दी गई। इसे पहले 8 नवंबर को मोहिसन शेखरी को हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारी के रूप में पहली ज्ञात फांसी दी गई थी। मजीद रहनवार्द को जिस तरह सरेआम क्रेन से लटकाकर फांसी दी गई उसकी सभी मानवाधिकार संगठनों ने निंदा की है।

 

5. Rajpal Yadav ने स्कूटर से छात्र को मारी टक्कर! शिकायत दर्ज

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के बीच उनके साथ एक हादसा हुआ है, जिसकी वजह से वह चर्चा में हैं. उनपर एक छात्र ने मारपीट और बदसलूकी देने का आरोप लगाया है. दरअसल, राजपाल प्रयागराज के कटरा इलाके में एक हिंदी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान वह स्कूटर चला रहे थे. स्कूटर खराब होने से बालाजी नाम के छात्र को टक्कर लगी और उसे चोटें आईं. इस टक्कर में छात्र कथित रूप से घायल हो गया है. छात्र ने इस घटना के संबंध में कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. आरोप है कि छात्र बालाजी ने एतराज जताया तो राजपाल यादव के बाउंसर ने उसके साथ मारपीट की. छात्र ने कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में राजपाल यादव और क्रू मेंबर्स के खिलाफ लिखित शिकायत की है. वहीं, राजपाल यादव ने भी छात्र समेत कई लोगों पर शूटिंग को बाधित करने का आरोप लगाया है.

 

6. पाकिस्तान को ICC ने दिया जोरदार झटका, इस मैदान पर लग सकता है बैन, जानिए कारण

पाकिस्तान को (Pakistan) को आईसीसी ने बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच (PAK vs ENG) 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में 1768 रन बने थे और इंग्लैंड टीम को अंतिम दिन 74 रन से जीत हासिल की थी. अब आईसीसी (ICC) ने रावलपिंडी की पिच को औसत से नीचे माना है और उसे 2 डिमेरिट प्वाइंट मिले है. इससे पहले मार्च में इसी पिच पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट हुआ था. तब भी उसे 2 डिमेरिट प्वाइंट मिले थे. ये प्वाइंट 5 साल तक एक्टिव रहते हैं और 5 डिमेरिट होने पर किसी भी वेन्यू या मैदान पर 12 महीने का बैन लग जाता है. यानी वहां एक साल तक कोई भी इंटरनेशनल मुकाबले नहीं हो सकते. अब रावलपिंडी की पिच को एक भी डिमेरिट प्वाइंट मिले, तो उस पर बैन लग जाएगा.

 


 

7. UP में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद बवाल, 4 जिलों की फोर्स तैनात; 9 जवान सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले (Kanpur Dehat district of Uttar Pradesh) में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत की घटना से इलाके में तनाव फैल गया है. बवाल की आंशका के चलते इटावा, कानपुर, औरैया और कन्नौज आदि जगहों की पुलिस और पीएसी कानपुर देहात पहुंच गई है. जिले की पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने शिवली कोतवाल राजेश सिंह, SOG प्रभारी प्रशांत गौतम, मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान पांडेय और SOG टीम समेत 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बता दें, शिवली थाना क्षेत्र के सरैया गांव में इसी महीने छह दिसंबर को चंद्रभान सिंह नाम के व्यापारी से लूट हो गई थी. चंद्रभान मैथा बाजार में अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था, तभी पीछे से आए बाइक सवार 6 बदमाशों ने जेवरात समेत करीब साढ़े 4 लाख रुपए लूट लिए थे. विरोध पर चंद्रभान को पीटा भी था. घटना के खुलासे के लिए कोतवाली शिवली और एसओजी समेत 4 टीमें बनाई गई थीं. इसी बीच, सोमवार को पुलिस ने चंद्रभान के रिश्ते में लगने वाले भतीजे बलवंत समेत 5 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था.

 

8. बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, भारत छोड़ने की तैयारी में ये चाइनीज कंपनी

चीन की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी फोसुन फार्मा (Fosun Pharma) ने भारत छोड़ने का मन बना लिया है. चीनी अरबपति गुओ गुआंगचांग (Chinese Billionaire Guo Guangchang) के शंघाई फोसुन फार्मास्युटिकल ग्रुप ने ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) से अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए ग्रुप ने कई प्राइवेट इक्विटी फर्मों से संपर्क किया है. इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फोसुन ने कथित तौर पर, एडवेंट इंटरनेशनल, बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया, बैन कैपिटल, ब्लैकस्टोन, कार्लाइल और केकेआर उनमें से हैं जिनसे फोसुन की ओर से संपर्क किया गया है. ईटी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि यह देश की सबसे बड़ी फार्मा डील (Biggest Pharma Deal in India) में से एक हो सकती है.

 


 

9. फुटबॉलर को फांसी की सजा, महिलाओं के लिए उठाई थी आवाज

खेल जगत को हिला देने वाली खबर आ रही है. ईरान के 26 साल के पेशेवर फुटबॉलर आमिर नस्र अजादानी (footballer amir nasr ajadani) को फांसी की सजा सुनाई गई है. आमिर पर ये फैसला महिलाओं के अधिकारों के लिए अभियान चलाने के बाद लिया गया. आमिर की बात करें तो वो पेशेवर फुटबॉलर हैं और बतौर डिफेंडर खेलते थे. उन्होंने सेपाहन के साथ पेशेवर करियर का आगाज किया था. इसके बाद 2015 में वो रह अमान के लिए खेलने लगे. आमिर एक साल बाद ट्राक्टर के साथ जुड़े. जहां वो 2 सीजन खेले. हालांकि इसके बाद चोट की वजह से वो मैदान से दूर हो गए थे.

 

10. चीनी सेना ने बयान जारी कर बताया तवांग में क्यों भिड़े सैनिक

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर में चीनी सेना (chinese army) और भारतीय सेना (Indian Army) के बीच हुई झड़प को लेकर चीन की सेना की ओर से पहली प्रतिक्रिया (first reaction) आई है. इस झड़प को लेकर चीन ने भारतीय सेना पर ठीकरा फोड़ दिया है. चीनी सेना ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना के जवानों (indian army soldiers) ने अवैध तरीके से विवादित सीमा को पार किया था जिसकी वजह से झड़प शुरू हुई. हालांकि, मोदी सरकार ने बयान में कहा कि भारतीय सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर उन्हें बाहर खदेड़ दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस झड़प में किसी भी भारतीय सैनिक का निधन नहीं हुआ है और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है.

Share:

समझना होगा ऊर्जा का महत्व

Wed Dec 14 , 2022
– रमेश सर्राफ धमोरा हमारे जीवन में प्रतिदिन के विभिन कार्यों के संचालन के लिए ऊर्जा अत्यंत महत्वपूर्ण साधन है। दुनिया की अर्थव्यवस्था में वृद्धि के साथ-साथ प्रतिवर्ष ऊर्जा की मांग भी बढ़ती जा रही है। हम प्रतिदिन विभिन रूपों में ऊर्जा का उपयोग करते है। अतः भविष्य में ऊर्जा की जरूरतों को ध्यान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved