मंदसौर: मध्य प्रदेश के जिले मंदसौर में एक अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई हैं. यहां एक मुस्लिम युवक को हिंदू युवती से प्यार हो गया. जिसके बाद युवक ने मजहब की दीवार को पार कर हिंदू युवती से मंदिर में शादी की. फिर अपनी पत्नी के लिए 5 साल बाद मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म अपनाया. गायत्री मंदिर के पंडित ने अफसर को सनातन धर्म धार्मिक कर्मकांड से धारण करवाया. अफसर को गोबर-गोमूत्र, दूध,दही और शहद से स्नान करवाया गया और गोमूत्र और पंचामृत भी पिलाया गया. मुस्लिम युवक अफसर मंसूरी अपनी राधा के लिए कृष्णा बना.
मामला नाहरगढ़ क्षेत्र के कचनारा गांव का है. यहां के निवासी अफसर पुत्र रुस्तम मंसूरी का पड़ोसी गांव कयामपुर की राधा से प्यार हो गया. अफसर ने बताया कि वो पेशे से वाहन चालक है और अस्पतालों में लगने वाले कैंप में मरीजों को इलाज के लिए ले जाता था. इस काम में उसकी मदद एक राधा नाम की युवती करती थी. इसी दौरान दोनों की बातचीत दोस्ती में बदल गई. धीरे-धीरे हम दोनों में प्यार हो गया. अफसर से बने कृष्णा ने बताया कि हम दोनों ने शादी करने की ठान ली.
मंदिर में लिए सात फेरे
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, अफसर से बने कृष्णा ने यह भी बताया कि मेरी शुरु से ही परिवार से अलग रहता था, इस बीच सनातन धर्म में आस्था बढ़ी. मंगलवार को व्रत भी रखता था. करीब 5 सालों से मैं हिंदू धर्म अपनाना चाहता था, लेकिन मुझे उसका कोई ज्ञान नहीं था. राधा से मिलने के बाद तीव्र इच्छा हुई और उससे हिंदू धर्म के तहत शादी की, उसके 5 साल बाद सनातन धर्म अपनाया है.
7 महीने में 20 से ज्यादा लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते 7 महीनों में 20 से ज्यादा लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है. धार्मिक कर्मकांड से लोगों ने रीति-रिवाज के साथ सनातन धर्म अपनाया है. खास बात यह है कि रतलाम जिले में एक ही परिवार के 18 लोगों ने मजहब की दीवार तोड़ सनातन धर्म पूरे रीति रिवाज से अपनाया था. अकेले मंदसौर की बात करें तो यहां करीब 6 लोगों ने अपना धर्म बदला है. मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved