• img-fluid

    चीनी सैनिकों की घुसपैठ को तवांग सेक्टर में विफल कर दिया भारतीय सैनिकों ने : राजनाथ सिंह

  • December 13, 2022


    नई दिल्ली । रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को संसद को बताया कि (Told Parliament that) भारतीय सैनिकों (Indian Troops) ने 9 दिसंबर को (On 9 December) अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में (In Tawang Sector of Arunachal Pradesh) वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को पार करने के (To Cross) चीनी सैनिकों के प्रयास को (Efforts of Chinese Soldiers) सफलतापूर्वक विफल कर दिया (Failed Successfully) ।


    रक्षा मंत्री ने संसद के दोनों सदनों में कहा कि तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच झड़प के बाद भारतीय सैनिकों ने बहादुरी और ²ढ़ संकल्प के साथ चीनी सैनिकों को वापस भेज दिया। राजनाथ सिंह ने सदन को सूचित किया कि इस घटना के दौरान भारत की ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रक्षा मंत्री ने आगे बताया कि भारतीय कमांडरों द्वारा समय पर हस्तक्षेप किए जाने के बाद चीनी सैनिक अपनी पोजिशन में वापस लौट गए। उन्होंने कहा कि बाद में 11 दिसंबर को भारतीय और चीनी कमांडरों के बीच एक फ्लैग मीटिंग हुई, जिसमें चीनी पक्ष को इस तरह की हरकतों से बचने और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया। इस मामले को चीन के साथ राजनयिक माध्यमों से भी उठाया गया है।

    मंत्री ने बयान में कहा, भारतीय सैनिक क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने और इस पर किए गए किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनाथ सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि सदन भारतीय सैनिकों के प्रयासों में उनका समर्थन करने के लिए एकजुट है। जब उन्होंने बयान पढ़ा तो लोकसभा में हंगामा हुआ। इससे पहले दिन में राजनाथ सिंह ने स्थिति पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय आपात बैठक की अध्यक्षता की थी। सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और एनएसए अजीत डोभाल इस बैठक में मौजूद थे।

    Share:

    चीनी अतिक्रमण पर केंद्र के मूकदर्शक बने रहने पर प्रधानमंत्री बयान दें : मल्लिकार्जुन खड़गे

    Tue Dec 13 , 2022
    नई दिल्ली । राज्यसभा में (In Rajya Sabha) विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने मंगलवार को केंद्र पर (On the Center) चीनी अतिक्रमण पर (On Chinese Encroachment) मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाते हुए (Accusing them of being Mute Spectators) प्रधानमंत्री से (From Prime Minister) बयान की मांग की (Statement […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved