25 स्क्रीन और 32 एलईडी के माध्यम से चौराहों और स्कूलों में होगी ब्रान्डिंग
इंदौर। प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए इंदौर में जहां रंगरोगन, सजावट की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण को लेकर भी वृहद अभियान छिड़ गया है। बीआरटीएस, नगर निगम के होर्डिंग यूनिपोल, रैलिंग, लालीपाप, क्योस्क पर ब्रांडिंग की जाएगी, वहीं स्कूल-कालेज के छात्रों को लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया जाएगा, जिसके लिए 25 स्क्रीन और 32 एलईडी विभिन्न स्थानों पर लगेगी।
शहर में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर बैठकों का दौर जहां जारी है, वहीं जमीनी स्तर पर तैयारियां दिखने लगी हैं। एक तरफ जहां शहर को सजाया जा रहा है, वहीं प्रवासियों के साथ साथ शहरवासियों को भी इस आयोजन का लाभ मिल सके, जिसके लिए स्कूल कालेजों को चिन्हित किया गया है। विद्यार्थियों को प्रवासी सम्मेलन का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा। आईपीएस एप्रोकालेज, आर्ट एंड कामर्स कालेजों सहित यूनिवर्सिटी और अन्य स्कूलों में व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रवासी भारतीय ब्रांडिंग अधिकारी रामनिवास बुधोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रांडिंग के लिए नगर निगम की 42 रैलिंग, 51 आईबस, 120 बस सल्टर, 240 पोल क्योस्क सहित बीआरटीएस के 1400 लालीपाप पर ब्रांडिंग की जाएगी, वहीं नगर निगम की 390 बसें , तीन फुटओवर ब्रिज, 41 ग्रेनटीज, 14 पुलिस स्टेशन व 327 नगर निगम के लालीपाप का चयन ब्राडिंग के लिए किया जाएगा।
सार्वजनिक शौचालयों सहित यूरिनल पर भी ब्राडिंग
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 120 सार्वजनिक शौचालयों, 142 यूरिनल पर भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन की ब्रांडिंग की जाएगी, जिसके लिए 33 मेन चौराहों, 12 मंदिर और 11 टूरिस्ट प्लेस का चयन किया गया है, वहीं शहर के सभी मॉल और हेरिटेज बिल्डिंगों पर भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved