सिरोंज। सरकार के द्वारा एक तरफ भ्रष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ क्षेत्रीय विधायक के द्वारा सख्त तेवर दिखाए जा रहे हैं। इसके बाद भी कई हितग्राहियों को अपना काम करवाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। विकासखंड के अधिकांश कार्यालयों में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है कई अधिकारी कर्मचारी आम जनता का काम तब तक नहीं करते हैं जब तक उनकी जेब गर्म नहीं की जाती है जेब गर्म होते ही सारे नियम एक तरफ रख दिए जाते हैं और सेवा नहीं होने पर कई तरह के नियम बताए जाते हैं करते हैं तभी तो स्वीकृति के बाद भी किस्त नहीं डाली जा रही है और कई तरह के बहाने बनाकर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। इनकी समस्या को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुए आवासों की पहली दूसरी तथा तीसरी किस्त डलवाने के लिए 2 दर्जन से अधिक हितग्राहियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर पहले तो नारेबाजी की फिर किस्त डलवाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि हम लोगों ने कर्ज लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है ।
किस्त डालने के लिए परेशान किया जा रहा है…
अब इस तरह से हम लोगों को परेशान किया जा रहा है जब हमने निर्माण किया था तो उसी समय कमी थी तो निर्माण कार्य नहीं करने दिया था अब हमें किस्त डालने के लिए परेशान किया जा रहा है । किसान नेता ने नगर पालिका में हो रहा है भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि केवल पैसे लेकर किसी भी तरह की जांच पड़ताल नहीं होती और किस्त डालने का काम कर दिया जाता है जिनके पास भ्रष्टाचारियों को पैसे देने के लिए पैसे नहीं है उनको इस तरह से परेशान किया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है जल्दी ही इन सभी हितग्राहियों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त नहीं डाली गई तो हम लोग इनके साथ सड़क पर बैठकर उग्र आंदोलन करेंगे इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है पहली, दूसरी और तीसरी किस्त डालनी है उनकी सूची भी एसडीएम और तहसीलदार को सौंपी गई है। जिस पर एसडीएम ने जांच करा कर जल्दी ही किस्त डलवाने की बात की है। अब देखना है कि इनकी सुनवाई होगी या नहीं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved