नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus की अपकमिंग सीरीज OnePlus 11 जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में कंपनी OnePlus 11 के साथ ही एक बजट फोन OnePlus 11R भी लॉन्च कर सकती है। OnePlus 11R के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन अब नया लीक सामने आया है जिसमें इसके कैमरा मॉड्यूल और कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 देखने को मिल सकता है, साथ ही इस बार कंपनी अलर्ट स्लाइडर के साथ भी वापस आ सकती है।
OnePlus 11R के बारे में लेटेस्ट अपडेट कहता है कि फोन में IR ब्लास्टर के साथ ही अलर्ट स्लाइडर भी देखने को मिल सकता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 8 प्लस जेनरेशन 1 चिपसेट देखने को मिल सकता है। मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 11R का प्रोटोटाइप इसके कैमरा मॉड्यूल के साथ लीक हुआ है। अगर यह लीक सच साबित होता है कि वनप्लस फोन में पहली बार IR ब्लास्टर देखने को मिल सकता है। इससे पहले फोन के स्पेसिफिकेशंस भी बाहर आ चुके हैं।
टिप्स्टर मैक्स जेम्बर ने हाल ही में इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर एक पोस्ट किया था। इसके मुताबिक फोन का कोडनेम Udon बताया गया है। साथ ही इसके स्पेक्स के डिटेल्स भी इसमें बताए गए हैं। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Fluid AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह एक कर्व्ड डिस्प्ले (curved display) हो सकता है जिसमें टॉप सेंटर में एक पंच होल देखने को मिल सकता है। इसमें सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
फोन के डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा जिसके बारे में कहा गया है कि यह 4nm प्रोसेस पर बना है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी होगा। लेटेस्ट लीक में फोन का जो प्रोटोटाइप सामने आया है, इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का हो सकता है और सेकंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस हो सकता है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved