नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर सरकार को झटका लगने वाली खबर है। देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) (Country’s Index of Industrial Production (IIP)) में अक्टूबर ( October) महीने में 4 फीसदी की गिरावट (4 percent decline) आई है। सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में 3.5 फीसदी की वृद्धि हुई थी, जो एक महीने के अंतराल के बाद फिर नकारात्मक हो गई है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन घटने और खनन तथा ऊर्जा क्षेत्र का उत्पादन कमजोर रहने से अक्टूबर महीने में आईआईपी में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में 3.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई थी, जबकि अगस्त में औद्योगिक उत्पादन 0.07 फीसदी घट गया था। पिछले साल अक्टूबर, 2021 में आईआईपी 4.2 फीसदी बढ़ा था।
एनएसओ के जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में विनिर्माण क्षेत्र के का उत्पादन 5.6 फीसदी नीचे आया है। खनन क्षेत्र के उत्पादन में 2.5 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई है। हालांकि, बिजली क्षेत्र का उत्पादन 1.2 फीसदी बढ़ा है। पिछले महीने सितंबर में खनन क्षेत्र के उत्पादन में 4.6 फीसदी और बिजली क्षेत्र के उत्पादन में 11.6 फीसदी की वृद्धि हुई थी।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में गिरावट अनुमान से बहुत नीचे है, जो पिछले दो साल में भारतीय उद्योग का सबसे खराब प्रदर्शन है। इसकी वजह विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट और खनन तथा बिजली क्षेत्र के उत्पादन की धीमी रफ्तार है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved