img-fluid

birthday special : हिंदी सिनेमा की सशक्त महिला निर्देशिका मानी जाती हैं Meghna Gulzar

December 13, 2022

हिंदी सिनेमा की मशहूर महिला निर्देशिका मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की गिनती भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में होती है। मेघना का जन्म 13 दिसंबर,1973 को मुंबई में हुआ। वह फिल्म जगत के मशहूर निर्देशक-गीतकार गुलजार (Meghna Gulzar) एवं दिग्गज अभिनेत्री राखी गुलजार (Rakhi Gulzar) की बेटी हैं। मेघना ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की। घर में फ़िल्मी माहौल होने की कारण मेघना का भी झुकाव फिल्म इंडस्ट्री की तरफ हुआ। अपने करियर की शुरुआत में मेघना ने फेमस अंग्रेजी अखबार में बतौर फ्रीलासिंग राइटर के रूप में काम किया। इसके बाद वह बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक सईद मिर्जा के साथ बतौर सहायक काम करने लगीं।



इस दौरान मेघना को लगा कि उन्हें निर्देशन की बारीकियों को और अच्छे से सीखने की जरुरत है, इसलिए वह फिल्म मेकिंग का शॉर्ट कोर्स करने के लिए न्यूयार्क चली गईं। न्यूयार्क से वापस आने के बाद मेघना अपने संगीतकार-गीतकार पिता को असिस्ट करने लगीं। उन्होंने अपने पिता को फिल्म माचिस, हू तू तू जैसी फिल्मों में असिस्ट किया और साथ-ही साथ ही पटकथा लेखन भी प्रारंभ कर दी। उसके बाद उन्होंने कई शोर्ट फिल्म्स और डॉक्यूमेंटरीज का निर्देशन किया। मेघना ने साल 2002 में तब्बू और सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म ‘फिलहाल’ से अपने निर्देशन पारी की शुरुआत की।

हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही,लेकिन इस फिल्म के लिए मेघना को आलोचकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद मेघना ने 2007 में फिल्म’ जस्ट मैरिड’ और मल्टी स्टारर फिल्म ‘दस कहानियां’ निर्देशित की। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार किया था। इसके बाद मेघना ने लम्बे समय के बाद साल 2015 में आई फिल्म ‘तलवार’ का निर्देशन किया, जिसने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की बल्कि आलोचकों का भी दिल जीता। यह फिल्म चर्चित आरुषि हत्याकांड पर आधारित थी।

साल 2018 में मेघना गुलजार ने आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘राजी’ का निर्देशन किया जिसने उन्हें हिंदी सिनेमा में बतौर बेहतरीन महिला निर्देशक के रुप में पहचान दिलाई। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। मेघना ने बहुत कम फिल्मों से निर्देशन में मजबूत मकाम हासिल किया है। मेघना फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। मेघना की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने गोविन्द संधू से शादी की है और उनका एक बेटा भी है। मेघना जल्द ही दर्शकों के सामने फिल्म सैम बहादुर लेकर आने वाली हैं।

Share:

death anniversary: अपने सशक्त अभिनय के लिए मशहूर थीं Smita Patil

Tue Dec 13 , 2022
अस्सी के दशक की मशहूर अभिनेत्री स्मिता पाटिल (actress smita patil) को दुनिया से गए बेशक सालों हो गए हैं, लेकिन अपने शानदार अभिनय से भी वे आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं। उन्होंने रुपहले पर्दे पर अपने सशक्त अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। स्मिता पाटिल (Smita Patil) ने महज 31 साल की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved