शिमला । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री (Himachal Pradesh Chief Minister) सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने सचिवालय पहुंचकर (Reaching the Secretariat) औपचारिक रूप से (Formally) कार्यभार ग्रहण किया (Takes Charge) । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “जनता ने एक आम परिवार के व्यक्ति को जिसने कभी नहीं सोचा था कि वह इस कुर्सी पर पहुंचेगा, यह दिया है इसके लिए मैं जनता का धन्यवाद करता हूं।” हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
हिमाचल प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अपना कार्यभार संभाला है, यहां पर आज नई शुरुआत हो रही है। जहां तक हमारे द्वारा घोषित की गई गारंटी की बात है तो वह हम उन्हें पूरा करेंगे। कैबिनेट विस्तार के साथ ही इस पर कार्य होगा।
गौरतलब है कि रविवार को शिमला रिज मैदान में नादौन से विधायक और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ हरोली से विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved