उज्जैन। शहर और जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों और चोरियों की वारदातों से परेशान होकर पुलिस ने गश्त शुरू कर दी है। दो दिन गश्त के दौरान पुलिस ने पौने दो सौ से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा लोगों के पास से चाकू और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले एक पखवाड़े से शहर में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। साल का आखिरी महीना चल रहा है और पुलिस पुराने मामले खत्म करने की तैयारियों में जुटी हुई है लेकिन इस दौरान कार्तिक मेले में हत्या, घर में घुसकर लड़की को पीटना और चाकूबाजी सहित चोरी और अन्य घटनाएँ हो चुकी हैं।
लगातार हो रही वारदातों के बाद आईजी संतोषकुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों की खबर ली और कानून व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए जिसके चलते पुलिस ने पिछले दो दिनों से रात्रि गश्त तेज कर दी है और सघन चैकिंग की जा रही है। दो दिनों की कार्रवाई के दौरान शहर तथा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 285 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों से चाकू जब्त कर लिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved